शराब की दुकान पर घूस लेने पहुंच गया SHO, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथों दबोचा 

जोधपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर की टीम ने एक SHO और शराब के विक्रेता (दलाल) को घूस लेते हुए रंगे हाथों शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी के आवास की तलाशी भी ली जा रही है। अग्रिम कार्रवाई के लिए एसीबी दोनों आरोपियों से पूछताछ व जांच कर रही है।

गिरफ्तार SHO का नाम केसाराम बांता है जो जोधपुर जिले के लोहावट  में तैनात है। एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर धोरीमन्ना (बाड़मेर) में पनल की बेरी गांव निवासी लोहावट SHO केसाराम जैनाराम जाट और बतौर मध्यस्थ पीलवा निवासी रणवीरसिंह पुत्र रूपसिंह को 15 हजार रुपए की घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। शराब दुकानदार ने शराब की दुकान पर थानाधिकारी के लिए यह रिश्वत ली थी। फिर एसीबी की अलग-अलग टीमों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

एक लाख मांगे थे
एसीबी का कहना है कि एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज न करने और आरोपी को तंग-परेशान न करने के बदले थानाधिकारी केसाराम ने एक लाख रुपए की मांग की थी। गोपनीय सत्यापन में इसकी पुष्टि हुई थी। थानाधिकारी ने रिश्वत राशि पास ही शराब की दुकान पर जाकर दुकानदार को देने के निर्देश दिए थे। इस पर पीडि़त शराब दुकान पहुंचा, जहां बतौर मध्यस्थ दुकानदार रणवीरसिंह को उसने 15 हजार रुपए दे दिए। तभी एसीबी के एएसपी आहद खान ने दबिश देकर शराब दुकानदार रणवीरसिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर ब्यूरो की एक अन्य टीम ने लोहावट थानाधिकारी केसाराम को हिरासत में लिया।

दर्दनाक हादसा: बाइक- कार को रौंदता चला गया कंटेनर, तीन स्टूडेंट सहित 5 की मौत

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…

ACB की गयारह साल तक चली जांच के बाद आखिर अब बाहर निकला ‘भ्रष्टाचार का जिन्न’ | पूर्व IAS अफसर सहित ग्यारह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला

वसुंधरा की करीबी विधायक शोभारानी पार्टी से सस्पेंड, कांग्रेस को डाल आईं थीं अपना वोट