लखनऊ
लखनऊ में शुक्रवार 16 जुलाई को दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ़्तार 14 चक्का ट्रक वैन पर पलट गया। इससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के हैं।
हादसा लखनऊ में सीतापुर हाईवे पर इटौंजा-कुर्सी रोड पर टिकरी गांव के पास हुआ। हादसे की वजह ट्रक का ओवरलोड और ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर कूदकर मौके से भाग गए। ट्रक में आम लदे थे और वह कुर्सी रोड की तरफ जा रहा था। वहीं, लखनऊ की ओर से ओमनी वैन (UP32DW-2559)आ रही थी। यहां ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक वैन पर पलट गया।
वैन में शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि पहले क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाया गया और फिर वैन को गैस कटर से काट कर शवों को बाहर निकला गया। हादसे में वैन के परखचे उड़ गए। परिवार के सभी लोग अयोध्या दर्शन करके उन्नाव वापस जा रहे थे।
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक के नीचे दबी वैन को निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं रहे। घटना के करीब 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वैन से लाशों को बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में क्रेन को मौके पर बुलाया गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन मौके पर पहुंची और फिर वैन के ऊपर पलटे ट्रक को हटाया गया।
इनकी हुई मौत
वैन में 8 लोग सवार थे। जिसमें 5 की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं। हादसे में वैन सवार इंद्र बहादुर सिंह (60) ने अपने दो जवान बेटे आर्यन सिंह (18), अजीत सिंह (26) व नाती अरनव (3 साल) को खो दिया। वहीं, दो अन्य पड़ोसी भवानी सिंह (38), दुर्गेश सिंह (26) की मौत हुई है। हादसे में इंद्र बहादुर सिंह, उनका बेटा अनुज सिंह (22), बेटी बबिता गंभीर रूप से घायल हुए। जिनका इलाज CHC में चल रहा है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
- जयपुर में Hit and Run; बेकाबू थार गाड़ी ने महिला और दो बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत | भोजन प्रसादी को निकले थे
- रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
- Nohar News: बिहानी राजकीय महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
- Bharatpur News: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ 68वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
- भुसावर में प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ 13 को, व्यवसायी गोपालराम मंगल करेंगे शुभारंभ
- विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन