इनकी हुई मौत
वैन में 8 लोग सवार थे। जिसमें 5 की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं। हादसे में वैन सवार इंद्र बहादुर सिंह (60) ने अपने दो जवान बेटे आर्यन सिंह (18), अजीत सिंह (26) व नाती अरनव (3 साल) को खो दिया। वहीं, दो अन्य पड़ोसी भवानी सिंह (38), दुर्गेश सिंह (26) की मौत हुई है। हादसे में इंद्र बहादुर सिंह, उनका बेटा अनुज सिंह (22), बेटी बबिता गंभीर रूप से घायल हुए। जिनका इलाज CHC में चल रहा है।