लखनऊ
लखनऊ में शुक्रवार 16 जुलाई को दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ़्तार 14 चक्का ट्रक वैन पर पलट गया। इससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के हैं।
हादसा लखनऊ में सीतापुर हाईवे पर इटौंजा-कुर्सी रोड पर टिकरी गांव के पास हुआ। हादसे की वजह ट्रक का ओवरलोड और ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर कूदकर मौके से भाग गए। ट्रक में आम लदे थे और वह कुर्सी रोड की तरफ जा रहा था। वहीं, लखनऊ की ओर से ओमनी वैन (UP32DW-2559)आ रही थी। यहां ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक वैन पर पलट गया।
वैन में शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि पहले क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाया गया और फिर वैन को गैस कटर से काट कर शवों को बाहर निकला गया। हादसे में वैन के परखचे उड़ गए। परिवार के सभी लोग अयोध्या दर्शन करके उन्नाव वापस जा रहे थे।

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक के नीचे दबी वैन को निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं रहे। घटना के करीब 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वैन से लाशों को बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में क्रेन को मौके पर बुलाया गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन मौके पर पहुंची और फिर वैन के ऊपर पलटे ट्रक को हटाया गया।
इनकी हुई मौत
वैन में 8 लोग सवार थे। जिसमें 5 की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं। हादसे में वैन सवार इंद्र बहादुर सिंह (60) ने अपने दो जवान बेटे आर्यन सिंह (18), अजीत सिंह (26) व नाती अरनव (3 साल) को खो दिया। वहीं, दो अन्य पड़ोसी भवानी सिंह (38), दुर्गेश सिंह (26) की मौत हुई है। हादसे में इंद्र बहादुर सिंह, उनका बेटा अनुज सिंह (22), बेटी बबिता गंभीर रूप से घायल हुए। जिनका इलाज CHC में चल रहा है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
- डीग में बवाल; उपद्रवियों ने गांव में घुसकर मचाया जमकर उत्पात, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया | फायरिंग और पथराव में कई घायल
- मथुरा के MBBS स्टूडेंट का कानपुर में मर्डर, बेसमेंट में मिला खून से सना शव
- भरतपुर: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मिलेगा निशुल्क कंप्यूटर का ज्ञान
- वोट किसको दें; भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने जारी की ये अपील
- वोटिंग से एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत को याद आए सचिन पायलट, उठाया ये कदम | गुर्जर मतों के बिखरने की आशंका
- ‘श्रीकृष्ण के उपदेशों को अपनाना ही मानव का कर्तव्य’ | भरतपुर के सत्यनारायण मंदिर पर भागवत कथा