लखनऊ
लखनऊ में शुक्रवार 16 जुलाई को दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ़्तार 14 चक्का ट्रक वैन पर पलट गया। इससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों में तीन एक ही परिवार के हैं।
हादसा लखनऊ में सीतापुर हाईवे पर इटौंजा-कुर्सी रोड पर टिकरी गांव के पास हुआ। हादसे की वजह ट्रक का ओवरलोड और ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक व क्लीनर कूदकर मौके से भाग गए। ट्रक में आम लदे थे और वह कुर्सी रोड की तरफ जा रहा था। वहीं, लखनऊ की ओर से ओमनी वैन (UP32DW-2559)आ रही थी। यहां ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक वैन पर पलट गया।
वैन में शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि पहले क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाया गया और फिर वैन को गैस कटर से काट कर शवों को बाहर निकला गया। हादसे में वैन के परखचे उड़ गए। परिवार के सभी लोग अयोध्या दर्शन करके उन्नाव वापस जा रहे थे।
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और ट्रक के नीचे दबी वैन को निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं रहे। घटना के करीब 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वैन से लाशों को बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में क्रेन को मौके पर बुलाया गया। करीब एक घंटे बाद क्रेन मौके पर पहुंची और फिर वैन के ऊपर पलटे ट्रक को हटाया गया।
इनकी हुई मौत
वैन में 8 लोग सवार थे। जिसमें 5 की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं। हादसे में वैन सवार इंद्र बहादुर सिंह (60) ने अपने दो जवान बेटे आर्यन सिंह (18), अजीत सिंह (26) व नाती अरनव (3 साल) को खो दिया। वहीं, दो अन्य पड़ोसी भवानी सिंह (38), दुर्गेश सिंह (26) की मौत हुई है। हादसे में इंद्र बहादुर सिंह, उनका बेटा अनुज सिंह (22), बेटी बबिता गंभीर रूप से घायल हुए। जिनका इलाज CHC में चल रहा है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत
- PNB घोटाले में बड़ा खुलासा: पूर्व कैशियर गिरफ्तार, महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर किए 82 लाख
- जयपुर में डबल मर्डर से सनसनी: पति-पत्नी को दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियों से भून डाला
- रंगोली, नारों और नाटकों से गूंजा मां शबरी कन्या महाविद्यालय: बेटियों के सम्मान में बालिका दिवस पर खास आयोजन