व्यापारियों के काम की खबर, Sales Tax या पुराने Tax डिस्प्यूट केसों का पेनल्टी में छूट लेकर करवाएं निपटारा

भरतपुर 

व्यापारियों के काम की एक खबर आ रही है सरकार ने अब व्यापारियों को पुराने बकाया sale tex या पुराने tex डिस्प्यूट केसों का समाधान करने के लिए पेनल्टी में छूट का ऑफर दिया है। व्यापारियों से कहा गया है कि वे अपने केसों को लेकर वाणिज्य कर विभाग के दफ्तर पहुंचें और अपनी समस्या का पैनल्टी में छूट के साथ निपटारा करवाएं।

वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त S. D मीणा ने सरकार की इस पहल की जानकरी देने के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार 16 जुलाई को अपने ऑफिस में इनवाइट किया। जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा व अशोक शर्मा शामिल हुएवार्ता में  वाणिज्य कर विभाग के  अधिकारी, कर सलाहकार व अन्य व्यापारी भी मौजूद थे उन्होंने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों से पुराने बकाया sale tex या पुराने tex डिस्प्यूट आदि पर चर्चा की

बातचीत का मुख्य विषय पुराने बकाया sale tex या पुराने tex डिस्प्यूट का विभाग द्वारा निपटारा करना थाC.T.O.  राजेश शर्मा, अनिल पाराशर, अरविंद जॉनीवॉल ने व्यापारियों के प्रतिनिधियों को बताया कि किन्ही कारणवश जिन फार्मों के पुराने सेल tex बकाया हैं  या मिसमेच के केस हैं  या इसी तरह के मामले हैं और  डिमांड के तहत tex बकाया है, उस पर ब्याज, पेनल्टी इत्‍यादि लग रही है, ऐसे  सभी केसों  को सरकार के आदेशानुसार वाणिज्य कर विभाग द्वारा टैक्स व पेनल्टी में छूट करके निपटारा किया जा रहा है

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि ऐसी सभी फर्में जिनके टैक्स को लेकर कोई विवाद हैं या पुराने टैक्स पेंडिंग है तो वह वाणिज्य कर  विभाग से संपर्क कर अपने पुराने टैक्स के विवादों को छूट के साथ सुलझा सकते हैं



 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?