भरतपुर
व्यापारियों के काम की एक खबर आ रही है। सरकार ने अब व्यापारियों को पुराने बकाया sale tex या पुराने tex डिस्प्यूट केसों का समाधान करने के लिए पेनल्टी में छूट का ऑफर दिया है। व्यापारियों से कहा गया है कि वे अपने केसों को लेकर वाणिज्य कर विभाग के दफ्तर पहुंचें और अपनी समस्या का पैनल्टी में छूट के साथ निपटारा करवाएं।
वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त S. D मीणा ने सरकार की इस पहल की जानकरी देने के लिए भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार 16 जुलाई को अपने ऑफिस में इनवाइट किया। जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा व अशोक शर्मा शामिल हुए। वार्ता में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी, कर सलाहकार व अन्य व्यापारी भी मौजूद थे। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों से पुराने बकाया sale tex या पुराने tex डिस्प्यूट आदि पर चर्चा की।
बातचीत का मुख्य विषय पुराने बकाया sale tex या पुराने tex डिस्प्यूट का विभाग द्वारा निपटारा करना था। C.T.O. राजेश शर्मा, अनिल पाराशर, अरविंद जॉनीवॉल ने व्यापारियों के प्रतिनिधियों को बताया कि किन्ही कारणवश जिन फार्मों के पुराने सेल tex बकाया हैं या मिसमेच के केस हैं या इसी तरह के मामले हैं और डिमांड के तहत tex बकाया है, उस पर ब्याज, पेनल्टी इत्यादि लग रही है, ऐसे सभी केसों को सरकार के आदेशानुसार वाणिज्य कर विभाग द्वारा टैक्स व पेनल्टी में छूट करके निपटारा किया जा रहा है।
जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि ऐसी सभी फर्में जिनके टैक्स को लेकर कोई विवाद हैं या पुराने टैक्स पेंडिंग है तो वह वाणिज्य कर विभाग से संपर्क कर अपने पुराने टैक्स के विवादों को छूट के साथ सुलझा सकते हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम
- इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
- दीपावली के बाद भरतपुर में होगा विशाल वैश्य महासंगम | अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शुरू की तैयारियां
- FR लगाने की एवज में डीएसपी के रीडर ने मांगी 1.50 लाख रुपए की रिश्वत, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Bharatpur: यूडी टैक्स के नाम पर व्यापारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप, व्यापार महासंघ ने मंत्री को दिया ज्ञापन
- Bharatpur: अधिवक्ता परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
- कॉल्विन शील्ड के लिए भरतपुर जिले की टीम घोषित | कार्तिक शर्मा कप्तान और अवदेश खटाना उप कप्तान