लखनऊ
उत्तरप्रदेश सरकार के सूत्रों से खबर आ रही है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर अब योगी सरकार भी अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने पर विचार कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उत्तरप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को यह गुड़ न्यूज इस महीने के अंत तक मिल सकती है। ऐसा होता है तो इसका लाभ प्रदेश के 12 लाख राज्य कर्मचारियों और 13 लाख से अधिक पेंशनरों को होगा।
सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार DA को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार कर रही थी। अब केंद्र सरकार ने बढ़ा हुआ DA देने का फैसला कर लिया है। केंद्र सरकार द्वारा डीए-डीआर दिए जाने के फैसले के बाद उसके नोटिफिकेशन का इंतजार हो रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा नोटिफिकेशन के अध्ययन के बाद राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। माना जा रहा है कि अब योगी सरकार भी इस महीने के अंत तक शासनादेश जारी कर देगी। राज्य कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान अगस्त में किया जा सकता है। इसका लाभ प्रदेश के 12 लाख राज्य कर्मचारियों और 13 लाख से अधिक पेंशनरों को होगा।
वृद्धि को जोड़ने घटाने में लगे कर्मचारी
केंद्र सरकार की घोषणा के आधार पर राज्यकर्मचारी भी ग्रेड पे, लेवल और बेसिक पे के आधार पर होने वाली वृद्धि को जोड़ने घटाने में लगे हैं। सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले जिन कार्मिकों का बेसिक पे 18000 होगा उसके वेतन में 1980 रुपए की वृद्धि होगी। बेसिक पे 41100 पर वेतन में 4521 रुपए की वृद्धि हो जाएगी।
56900 बेसिक पे पाने वालों के वेतन में 6259 रुपए, बेसिक पे 63200 पर वेतन में बढ़ोत्तरी 6952 रुपए, बेसिक 69100 पर वेतन वृद्धि 7601, बेसिक पे 81100 पर वेतन वृद्धि 8921 रुपये, बेसिक 92300 होने पर वेतन वृद्धि 10153 रुपए, बेसिक 112400 होने पर वेतन वृद्धि 12364 रुपए, बेसिक 142400 होने पर वेतन में वृद्धि 15664 रुपए, बेसिक 167800 होने पर वेतन वृद्धि 18458 रुपए, बेसिक 208700 होने पर वेतनवृद्धि 22957 रुपए और बेसिक 218200 होने पर वेतन वृद्धि 24002 रुपए हर महीने होगी।
इसी प्रकार बेसिक पे, ग्रेड-पे और लेवल के आधार पर बढ़े हुए डीए का लाभ सभी कार्मिकों को मिलेगा।
2000 से 24,000 तक बढ़ेगी सैलरी
केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों का डीए 11 प्रतिशत बढ़ा तो राज्य कर्मचारियों के वेतन में 2,000 रुपए से लेकर 24,000 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह करीब 13 लाख पेंशनरों की पेंशन में भी 1000 रुपए से लेकर 12,000 रुपए तक बढ़ सकती है।
तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट भी मिलेगा
महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ ही राज्य कर्मचारियों को सैलेरी में 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार हर साल कर्मचारियों को जुलाई में तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट देती है। इस तरह से राज्य कर्मचारियों की सैलेरी में अगस्त में 14 प्रतिशत की कुल बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- यूपी में भयानक हादसा, DCM के अचानक सामने आने से ऑटो पलटा, फिर DCM सड़क पर गिरे लोगों को रौंदता चला गया, 10 की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिखरी लाशें
- जयपुर के श्रद्धालुओं की कार का भरतपुर में भीषण एक्सीडेंट, एक की मौत, 5 घायल | वृंदावन से बांके बिहारी के दर्शन कर जयपुर लौट रहा था परिवार
- बैंकों के मर्जर की तैयारी, 43 से घटकर रह जाएंगे 28, आपके अकाउंट हो जाएंगे शिफ्ट | जानें क्या है सरकार का प्लान और किन राज्यों में होगा विलय
- कार्तिक शर्मा और तनय थानवी का अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- Judgment: बच्चे का भरण-पोषण पति की जिम्मेदारी भले ही पत्नी की आय कितनी भी हो: हाईकोर्ट
- इस स्टेट में हो रही है असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती, इस डेट से करें अप्लाई
- UP News: स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारी | देखें ये VIDEO
- भरतपुर में बवाल; पुलिस ने व्यापारी को दुकान से खींचकर लॉकअप में बंद किया, डंडों से पीटा | व्यापारियों के विरोध के बाद छोड़ा
- Dausa News: दौसा में भीषण एक्सीडेंट, दो बाइक की भिड़ंत में दो मासूमों की मौत | मामा के घर जा रहे थे
- पानी के मुद्दे पर 6 को होगी रूपवास क्षेत्र में सभाएं