राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे गौवंश की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। गौ तस्कर गौवंश से भरे वाहनों को पुलिस थानों के सामने से बेरोकटोक निकाल रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार अल -सुबह नगर थाना इलाक़े की तरफ से प्रतिदिन पहाड़ी, अमरूका, गोपालगढ़, सीकरी इलाकों से होकर गौवंश से भरी दर्जनों पिकअप थानों की नाक के नीचे धड़ल्ले से निकल रही है। जिनको पुलिस रोकने में नाकाम नजर आ रही हैं। हालांकि पुलिस प्रतिदिन कार्रवाई का दावा कर रही है। उसके बाद भी गौ तस्करी बेलगाम हो चली है।
गौ तस्कर मुख्य सड़क मार्ग के अलावा कच्चे रास्तों से बेरोकटोक निकल रहे हैं। पिछले दिनों बेरू गांव में गौ तस्करों की गाड़ी पकड़ी गई। उसमें मास भरा हुआ था। जिस पर बाजिव अली नगर विधायक के नाम का स्टीकर लगा हुआ था। हालांकि विधायक ने इस मामले में साजिश बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
सब्जी से सस्ता गौ मांस
क्षेत्र के गांवों में गौमांस हरी सब्जी से भी सस्ता बिक रहा है।