धड़ल्ले से हो रही गौवंश की तस्करी, पुलिस रोकने में नाकाम

पहाड़ी (भरतपुर)

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

भगवानदास


राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे  गौवंश की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। गौ तस्कर गौवंश से भरे वाहनों को पुलिस थानों के सामने से बेरोकटोक निकाल रहे हैं। 

ग्रामीणों के अनुसार अल -सुबह नगर थाना इलाक़े की तरफ से प्रतिदिन पहाड़ी, अमरूका, गोपालगढ़, सीकरी इलाकों से होकर गौवंश से भरी दर्जनों  पिकअप थानों की नाक के नीचे धड़ल्ले से निकल रही है। जिनको पुलिस रोकने में नाकाम नजर आ रही हैं। हालांकि पुलिस प्रतिदिन कार्रवाई का दावा कर रही है। उसके बाद भी गौ तस्करी बेलगाम हो चली है।

गौ तस्कर मुख्य सड़क मार्ग के अलावा कच्चे रास्तों से बेरोकटोक निकल रहे हैं। पिछले दिनों बेरू गांव में गौ तस्करों की गाड़ी पकड़ी गई। उसमें मास भरा हुआ था। जिस पर बाजिव अली नगर विधायक के नाम का स्टीकर लगा हुआ था। हालांकि विधायक ने इस मामले में साजिश बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

सब्जी से सस्ता गौ मांस
क्षेत्र के गांवों में  गौमांस हरी सब्जी से भी सस्ता बिक रहा है।

खौप इतना कि पुलिसकर्मी भी घबराने लगे

 तेज रफ्तार से गौ तस्करों की दौड़ती गाड़ियों के कारण पुलिसकर्मी भी घबराने लगे हैं। एक पुलिसकर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अब वर्दी पहनकर सड़क पर घूमना मौत को निमत्रंण देना है। अल सुबह जब घूमने  आदि को जाते हैं तो दर्जनों पिकअप का रेला गौतस्करी के लिए निकलता है। खौप इतना कि गाड़ियों की रफ्तार को देखकर ग्रामीण भी शोर मचाते हैं और बताते भी हैं कि इनमें गौवंश कटने जा रहा है। पर इन वाहनों को पकड़ कोई नहीं पाता।

पुलिस कर रही है यह दावा
 कामां पुलिस सर्किल के सीओ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि  रोजना तस्करों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। नगर सीओ सत्य प्रकाश मीणा का कहना है कि वाजिब अली विधायक लिखी गाड़ी व गौ तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाही करती है और  करेंगे भी।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS