सभा को बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, दौसा विधायक मुरारी लाल मीना, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, देवली विधायक हरीश मीना, मसूदा विधायक राकेश पारीक, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, टोडाभीम विधायक पीआर मीना सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। महापंचायत में हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों से पहुंचे।