किसानों का भविष्य अंधकार में नहीं धकेला जा सकता, कृषि विरोधी बिल वापिस लेने होंगे: सचिन पायलट

दौसा

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में दौसा में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। जब तक मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापिस नहीं लेगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

सभा को बांदीकुई विधायक जीआर खटाना, दौसा विधायक मुरारी लाल मीना,  चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी,  देवली विधायक हरीश मीना,  मसूदा विधायक राकेश पारीक, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी,  टोडाभीम विधायक पीआर मीना सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। महापंचायत में  हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों से पहुंचे।

दौसा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश चौधरी ने किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारिक संगठनों, किसानों और मजदूरों का आभार व्यक्त किया है।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS