भरतपुर
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जिले में पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया गया और कहा गया कि बढ़ते अपराधों से जिले में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी स्थिति बन गई है। थानों से रिपोर्ट ही गायब हो रही हैं। महासंघ ने कहा है कि बढ़ते अपराधों के खिलाफ शीघ्र ही भरतपुर बंद किया जाएगा।
महासंघ के जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने कहा कि आज भी शहर में पिक्चर पैलेस के पास एक किराना की दुकान से चोरों द्वारा 2 लाख रुपए कैश चुरा लिया गया। जबकि रात भर शहर में जगह-जगह पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरे शहर में दौड़ती रही। इसके बावजूद मुख्य बाजार में कोतवाली से कुछ मीटर की दूरी पर ही चोरी की घटना बताती है कि जिले में क़ानून की व्यवस्था कितनी लचर है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की आड़ में कई शरीफ आदमियों को रात भर बंद रखा और चोर उचक्के रात भर चोरी को अंजाम देते रहे।
चोरी की रिपोर्ट ही गुम कर दी
गोयल ने कहा कि पुलिस की स्थिति ये हो गई है कि चोरी की पुलिस को लिखित में सूचना दे दी गई थी जब कुछ समय पश्चात व्यापार महासंघ के लोग कोतवाली गये तो पुलिस को पता ही नहीं था कि चोरी की शिकायत आ चुकी है। काफी ढूंढने के बाद भी कोतवाली में लिखित शिकायत नहीं मिल सकी, इस पर व्यापार महासंघ द्वारा दबाव बनाकर चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। गोयल ने आरोप लगाया कि थानों पर आम आदमी की शिकायत पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जाता है, बिना दबाव के एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है।
भरतपुर बंद का आह्वान
महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि बढ़ते अपराधों को देखते हुए व्यापारियों द्वारा 15 अगस्त बाद शीघ्र ही तारीख तय कर भरतपुर बंद का आह्वान करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक का संचालन जय प्रकाश बजाज ने किया। मीटिंग में विष्णु जैन, सुधीर गुप्ता, निरंजन सिंह, रूपसिंह परमार, गोपी सिंह, नवीन अग्रवाल, रमेश कसेरा, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, अंजुम सिंघल, गौरव सिंघल, बंटू भाई इत्यादि व्यापारी शामिल थे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मारी, हालत नाजुक
रेपो दर नहीं बदली फिर भी इन बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज, बढ़ेगी EMI
RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती
