भरतपुर
भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित मछली मोहल्ला रविवार को उस वक्त रणभूमि बन गया, जब सरकारी जमीन पर कबाड़ी की दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर मामला इतना बिगड़ा कि कांच की बोतलें और पत्थर हवा में उड़ने लगे। दर्जनों लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे करीब 12 लोग घायल हो गए।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
घटना के लाइव वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मोहल्ले की तंग गलियों में भीड़ एक-दूसरे पर पत्थर बरसा रही है और बोतलों से हमला कर रही है। इस हिंसक झड़प से इलाके में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

थाना मथुरा गेट के एएसआई रतीराम ने बताया कि विवाद की जड़ एक सरकारी जमीन है, जिस पर दोनों पक्षों की कबाड़ी की दुकानें बनी हुई थीं। लंबे समय से दुकान की जगह को लेकर तनातनी चल रही थी, जो रविवार को हिंसा में तब्दील हो गई।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल हालात काबू में किए। करीब 7–8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें