भरतपुर में दुकान की जगह को लेकर हिंसा, एक दर्जन घायल | पत्थरबाज़ी और बोतलबाज़ी से मोहल्ले में दहशत

भरतपुर 

भरतपुर  शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र स्थित मछली मोहल्ला रविवार को उस वक्त रणभूमि बन गया, जब सरकारी जमीन पर कबाड़ी की दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर मामला इतना बिगड़ा कि कांच की बोतलें और पत्थर हवा में उड़ने लगे। दर्जनों लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे करीब 12 लोग घायल हो गए।

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

घटना के लाइव वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मोहल्ले की तंग गलियों में भीड़ एक-दूसरे पर पत्थर बरसा रही है और बोतलों से हमला कर रही है। इस हिंसक झड़प से इलाके में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई, लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

थाना मथुरा गेट के एएसआई रतीराम ने बताया कि विवाद की जड़ एक सरकारी जमीन है, जिस पर दोनों पक्षों की कबाड़ी की दुकानें बनी हुई थीं। लंबे समय से दुकान की जगह को लेकर तनातनी चल रही थी, जो रविवार को हिंसा में तब्दील हो गई।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल हालात काबू में किए। करीब 7–8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

झूठ की फैक्ट्री चलाने वाला वकील सलाखों के पीछे | कोर्ट ने 10.5 साल की कैद, ₹2.51 लाख जुर्माना ठोका

पाकिस्तान पर भारत का एक और प्रहार, चलाया ‘जलास्त्र’ | अब ऐसे रोका जाएगा अफगानिस्तान से मिलने वाला पानी | पाकिस्तान में खलबली

अब ‘भार्गवास्त्र’ बनेगा दुश्मनों के ड्रोन का काल | ओडिशा में भारत ने किया स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण, आसमान से बरसाएगा आग और विनाश | ड्रोन युद्ध का ब्रह्मास्त्र, जिससे कांप उठेगा पाकिस्तान

भारत मंगाएगा S-400 की नई खेप, S-500 की हो सकती है एंट्री, रूस ने साथ मिलकर काम का दिया प्रस्ताव | डर से कांपा पाकिस्तान

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें