दौसा में दर्दनाक हादसा: होली मनाने गांव आ रहे दो चचेरे भाइयों को ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर ही मौत

लालसोट (दौसा)

दौसा जिले के लालसोट उपखंड के डीडवाना औद्योगिक क्षेत्र के पास गुरूवार को दर्दनाक हादसा हो गया। होली मनाने स्कूटी से अपने गांव आ रहे दो चचेरे भाइयों को एक ट्रेलर ने रौंद दिया।  इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त बृजकिशोर मीणा (25) व मुकेश मीणा (21) निवासी बगड़ी के रूप में हुई है। एक्टिवा सवार दोनों चचेरे भाई  लालसोट की तरफ आ रहे थे कि पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। और तभी पीछे से तेज गति से आ रहा एक  ट्रेलर सड़क पर गिरे दोनों युवकों को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक ब्रजकिशोर अलवर के नीमराणा में एक फैक्ट्री में काम करता था  जबकि मुकेश वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। होली पर दोनों अपने गांव बगड़ी की महंत की ढाणी आ रहे थे। मृतकों के शव के पास पड़े बैग से निकली आईडी से मृतकों की शिनाख्त हुई। पुलिस ने मौके से स्कूटी तथा ट्रेलर को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

त्यौहार के दिन एक ही परिवार के दो युवकों की मौत के बाद खुशियां मातम  में बदल गईं और पूरा गांव शोक में डूब गया।

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

PNB ब्रांच मैनेजर सहित सात को कारावास, 1.34 करोड़ का किया था गबन

PNB में 2,060 करोड़ रुपए का एक और फ्रॉड सामने आया, उठाया ये कदम

गौरी खेले होली

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

Good News: प्रयोगशाला सहायक भर्ती की विज्ञप्ति जारी