जिस सचिवालय में बैठते हैं सीएम; उसके बेसमेंट में मिला 2.31 करोड़ कैश और एक किलो गोल्ड घूस का निकला, हिरासत में लिया DOIT का जॉइंट डायरेक्टर | घर पर मारा छापा

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जिस सचिवालय में मुख्यमंत्री बैठते हैं उसमें स्थित योजना भवन के बेसमेंट से बरामद किया गया  2.31 करोड़ कैश और एक किलो गोल्ड घूस का निकला है। पुलिस ने यह जानकारी सामने आने के बाद DOIT के जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव के घर पर छापा मारा और उनको हिरासत में ले लिया। पुलिस यादव से इस सिलसिले में गहनता से पूछताछ कर रही है। मामले में ACB अलग से जांच करेगी।

जयपुर के योजना भवन में मिला 2.31 करोड़ कैश और एक किलो गोल्ड, हिरासत में लिए सात कर्मचारी, डिपार्टमेंट सीएम के पास | बड़ा सवाल- काला धन या कुछ और?

आपको बता दें कि जिस सचिवालय में सीएम सहित कई मंत्रियों और अफसरों के दफ्तर हैं उसी के योजना भवन स्थित  सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के कार्यालय की एक आलमारी से से  शुक्रवार को 2.31 करोड़ कैश और एक किलो सोना बरामद किया गया था। सोने की सिल्ली पर मेड इन स्विट्जरलैंड लिखा था। सोने की कीमत करीब 62 लाख बताई जा रही है। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। यह कैश एक सूटकेस में भरा हुआ था। यह सूटकेस DOIT के जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव का बताया जा रहा है। इस सूचना के बाद  पुलिस ने जॉइंट डायरेक्टर के घर पर छापेमारी की और उन्हें हिरासत में ले लिया। आरोपी अफसर से पुलिस अधिकारी पूछताछ कर मामले की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। सूटकेस में मिला कैश और गोल्ड घूस का बताया जा रहा है। इस अफसर के खिलाफ ACB भी  आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करेगी।

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के अनुसार- जिस बेसमेंट से नकदी और सोना मिला है, वहां ई-फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों को स्कैन करके उन्हें डिजिटलाइज्ड किया जा रहा है। पुलिस अफसरों की एक स्पेशल टीम बनाकर जांच शुरू की गई। सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही बेसमेंट में लगे CCTV फुटेजों को भी खंगाला गया। बेसमेंट में आने-जाने वाले लोगों के बारे में पूरी तरह जानकारी जुटाई गई। इसके बाद पुलिस स्पेशल टीम ने सूटकेस के मालिक DOIT के जॉइंट डायरेक्टर के घर पर दबिश दी।

 पुलिस ने अभी मामले का पूरा खुलासा नहीं किया है। एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई का कहना है, ‘जल्द ही मामले का विस्तार से खुलासा किया जाएगा। हमने आरोपी अफसर को पकड़ लिया है। इसमें कौन-कौन शामिल हैं, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। ACB भी आरोपी अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने जा रही है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

असम ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड की तरफ बढ़ाए कदम, बहुविवाह पर लगेगा प्रतिबंध | रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी कमेटी, ये निकाला रास्ता

कल फिर पलटेगा राजस्थान का मौसम, जैसेलमेर पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ, 17 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट | जानिए अगले चार दिन का हाल

इस एक कदम से एक और पायदान नीचे उतर गई राजस्थान में उच्च शिक्षा | गहरे कुएं में डाली व्यवस्था और टूट गए शिक्षकों के सपने

जयपुर के योजना भवन में मिला 2.31 करोड़ कैश और एक किलो गोल्ड, हिरासत में लिए सात कर्मचारी, डिपार्टमेंट सीएम के पास | बड़ा सवाल- काला धन या कुछ और?

दो हजार का नोट बंद, वापस लेगा RBI, इस डेट तक बैंक में कराएं जमा | यहां देखिए RBI का आदेश

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन