कल फिर पलटेगा राजस्थान का मौसम, जैसेलमेर पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ, 17 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट | जानिए अगले चार दिन का हाल

जयपुर 

राजस्थान में कल से यानी 21 मई से मौसम फिर पलटी खाएगा वजह- पाकिस्तान की सिंध सीमा को पार करते हुए पश्चिमी विक्षोभ जैसलमेर पहुंच गया है जिसकी वजह से  कई जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। दो दिन तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने अगले चार दिनों के मौसम की स्थिति की भी जानकारी दी है।

इस एक कदम से एक और पायदान नीचे उतर गई राजस्थान में उच्च शिक्षा | गहरे कुएं में डाली व्यवस्था और टूट गए शिक्षकों के सपने

मौसम विभाग के अनुसार अब 21 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके असर से 23-24 मई को प्रदेश में आंधी-बारिश होगी। मई के अंतिम सप्ताह में तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट होगी। मौसम विभाग के अनुसार 21 मई से पूर्वी राजस्थान के संभाग अजमेर के चार जिलों, जयपुर के पांच जिलों, कोटा के चार जिलों और भरतपुर संभाग के चार जिलों में बारिश होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो 24 मई तक मौसम की यह स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी। इसके कारण प्रदेश का तापमान चार डिग्री तक गिर जाएगा।

अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम 
21 मई: अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों में आंधी, बारिश और मेघगर्जन की संभावना
22 मई: अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के दस जिलों में आंधी, बारिश और मेघगर्जन की संभावना।

23 मई: अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के दस जिलों में आंधी, बारिश और मेघगर्जन की संभावना।
24 मई: अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के 17 जिलों आंधी, बारिश और मेघगर्जन और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के दस जिलों में भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

इस एक कदम से एक और पायदान नीचे उतर गई राजस्थान में उच्च शिक्षा | गहरे कुएं में डाली व्यवस्था और टूट गए शिक्षकों के सपने

जयपुर के योजना भवन में मिला 2.31 करोड़ कैश और एक किलो गोल्ड, हिरासत में लिए सात कर्मचारी, डिपार्टमेंट सीएम के पास | बड़ा सवाल- काला धन या कुछ और?

दो हजार का नोट बंद, वापस लेगा RBI, इस डेट तक बैंक में कराएं जमा | यहां देखिए RBI का आदेश

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन