ज्वेलर को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश पुलिस की घेराबंदी में फंसा तो खुद को गोली से उड़ा लिया, मौत

नीमकाथाना 

ज्वेलर को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश पुलिस की घेराबंदी में फंसा तो उसने खुद को गोली से उड़ा लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना नव गठित नीमकाथाना जिले में मेहाड़ा थाना क्षेत्र के डाडा फतेहपुरा की है जहां पहाड़ियों में छिपे इस बदमाश ने पुलिस से घिरा देखकर पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस के अनुसार रविवार को खेतड़ी के सहड़ गांव में दो बदमाश प्रदीप उर्फ कालू और धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव ने एक ज्वेलर से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। जब ज्वेलर देने से मना कर दिया तो उसको गोली मार दी और फरार हो गए। घटना में ज्वेलर घायल हो गया था।  वारदात के बाद एसपी श्याम सिंह ने सिंघाना, पचेरीकलां और बुहाना थानों की पुलिस को इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस को सोमवार शाम 7 बजे इन बदमाशों की लोकेशन नालपुर क्षेत्र में मिली। इस पर तीन थानों की पुलिस फोर्स लोकेशन पर पहुंची और घेराबंदी कर सर्च किया गया। करीब 3 घंटे के ऑपरेशन के बाद रात 10 बजे एक बदमाश धर्मेंद्र उर्फ मोटिया यादव पकड़ा गया, लेकिन मुख्य आरोपी प्रदीप अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पहाड़ी एरिया होने की वजह से पुलिस को भी सर्च में काफी दिक्कतें आईं।

पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रदीप के डाडा फतेहपुरा की पहाड़ियों में छिपा होने की सूचना मिली। पुलिस की ओर से पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी की तलाश की तो आरोपी ने पुलिस से घिरा देख अपने आप को गोली मार ली। घटना में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और प्रदीप के पिता सतवीर यादव और अन्य परिजनों को गांव से घटना स्थल पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई।

मृतक प्रदीप के चचेरे भाई सोनू ने बताया कि प्रदीप सीधा-सादा था। बकरी चरा कर अपना गुजारा करता था। उसने खुद यह घटना नहीं की है। किसी ने उससे यह सब करवाया है। उसके पास तो पिस्टल लाने के पैसे भी नहीं थे। पुलिस को इस मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए। प्रदीप से वारदात करवाने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में दबे 11 लोग, पांच की मौत | देखिए ये वीडियो

मथुरा में डबल मर्डर: खेत पर सो रहा था बुजुर्ग दम्पती, पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

स्वतंत्रता दिवस पर CM ने की ये नई घोषणाएं, कई जिलों को मिलेगा फायदा

कोरोना से अनाथ बालक-बालिकाओं को वयस्क होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी, सेवा नियमों में संशोधन

अब जेनेरिक दवाएं नहीं लिखी तो डॉक्टर्स के खिलाफ होगा एक्शन, NMC ने जारी किए नए नियम | IMA विरोध में उतरा

रेपो दर नहीं बदली फिर भी इन बैंकों ने महंगा कर दिया कर्ज, बढ़ेगी EMI