भरतपुर
फ्यूचर पॉइन्ट इंस्टिट्यूट जयंती नगर भरतपुर पर मतदान जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें युवा साथियों ने भाग लेकर अपनी सहमति व्यक्त की। प्रथम बार मत का प्रयोग करने वाले युवाओं में जोश देखने लायक था।
भरतपुर से गिरधारी तिवारी मैदान से हटे, बोले- इसलिए लिया नाम वापस | अब बदल सकते हैं समीकरण
इस अवसर पर संस्था निर्देशक पवन पाराशर ने कहा कि मतदान उन मौलिक अधिकारों में से एक है जो हमारा देश हमें प्रदान करता है। हमको इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वोट सिर्फ उम्मीदवारों की जीत नहीं तय करते, बल्कि लोकतंत्र का भविष्य भी तय करते हैं। एक वोट में काफी वजन होता है। भारत देश में औसतन 50% से 60% ही मतदान होता है। वोट डालने में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा यह भागीरथ प्रयास है।

संस्था कॉर्डिनेटर कमलेश पाराशर ने कहा कि मतदान एक व्यक्ति का अधिकार भी है और कर्तव्य भी। अगर इस महत्वपूर्ण काम को महत्वहीन समझने की गलती की तो एक गलत और महत्वहीन प्रत्याशी महत्वपूर्ण हो उठेगा। इसलिए चुनाव के दिन घर में ही रहने का प्रयास न करें, अपितु परिवार के साथ घर के बाहर निकलकर वोट जरूर डालें और प्रदेश देश में लोकतंत्र की प्रक्रिया को सफल बनाएं।
भरतपुर से गिरधारी तिवारी मैदान से हटे, बोले- इसलिए लिया नाम वापस | अब बदल सकते हैं समीकरण
इस अवसर पर तकनीकी एक्सपर्ट अभिषेक जैन, संयोगिता सिंह, सोनिया सिंह, हेमा कुमारी, वंशिका राजपूत, अजय सैनी, हेमा पांचाल, बबलू सिंह, दीनदयाल सिंह, सौरभ जैन, अर्थ बंसल, कनक प्रजपात, वर्षा खंडेलवाल, कोमल, अदया शर्मा, सोनिया सिंह, कोयल गेहलोत, राखी सिंह, माधुरी सिंह, पायल कुमारी, जसवीर कौर चौधरी आदि भी उपस्थित थे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
OMG! एक बैंक खाता, दो मालिक, एक पैसे जमा करता रहा तो दूसरा निकालता रहा | इसके बाद फिर हुआ ये
बदलेगा अलीगढ़ का नाम, नगर निगम में प्रस्ताव पास | नया नाम होगा हरिगढ़ | जानिए नाम बदलने की प्रक्रिया
50 साल के कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने हिंदू युवती से की दूसरी शादी | ऐसे हुआ खुलासा