जयपुर
सरस का दूध अब और महंगा हो गया है। जयपुर डेयरी ने एक साल के भीतर चौथी बार सरस दूध के दाम बढ़ाए हैं। मजेदार बात ये है कि जयपुर डेयरी ने सुबह केवल टोंड दूध (नीली थैली) के दाम बढ़ने का एलान किया था, लेकिन शाम होते-होते उसने सरस दूध के सभी ब्रांड पर दाम बढ़ा दिए। टोंड दूध (नीली थैली) की कीमतें तो आज शाम से ही प्रभावी कर दी गईं। बाकी ब्रांड के लिए मंगलवार शाम से कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया गया है। बढ़ी हुई कीमतें जयपुर और दौसा जिलों के लिए हैं। अब प्रदेश के अन्य शहरों में भी दूध के दाम बढ़ने का नंबर है।
जयपुर डेयरी ने आज सुबह टोंड दूध (नीली थैली) के दाम 2 रुपए लीटर बढ़ाने की घोषणा की थी जिसकी कीमतें आज शाम की सप्लाई से लागू भी कर दी गईं। इसके बाद शाम होते-होते गोल्ड, स्टेण्डर्ड (हरी थैली) और डीटीएम (पीली थैली) की भी कीमतों में 2 रुपए लीटर का इजाफा कर दिया गया। जिसकी कीमतें 10 जनवरी की शाम से लागू होंगी।
जयपुर डेयरी के अनुसार अब टोंड दूध की एक लीटर की थैली 48 रुपए के बजाय 50 रुपए में मिलेगी जबकि आधा लीटर की थैली 24 रुपए की जगह 25 रुपए में आएगी। इसी तरह सरस गोल्ड दूध एक लीटर पैक अब 64 रुपए का मिलेगा जबकि पहले इसकी कीमत 62 रुपए थी। जबकि इसका आधा लीटर दूध 31 रुपए की जगह 32 रुपए में मिलेगा।
जयपुर डेयरी के अनुसार स्टेण्डर्ड दूध (हरीथैली) 54 रुपए की जगह 56 रुपए लीटर में मिलेगी, जबकि आधा लीटर 27 की जगह 28 रुपए में मिलेगा। इसी तरह स्मार्ट (डीटीएम) दूध 40 रुपए लीटर के बजाए 42 रुपए और आधा लीटर 20 रुपए की जगह 21 रुपए में मिलेगा। इसी तरह गाय का आधा लीटर दूध का पैक अब 25 रुपए की जगह 26 रुपए में मिलेगा।
जयपुर डेयरी ने पिछले साल दूध के दाम में ये चौथी बार इजाफा किया है। इससे पहले साल 2022 में जून, सितंबर और नवंबर में दूध की कीमतों में दो रुपए लीटर का इजाफा किया था।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
Smile Please! जब ट्रेन में छूट गया बच्चे का पंसदीदा खिलौना, भारतीय रेलवे ने घर जाकर लौटाया
नए साल में देर से आएंगे हमारे ये ख़ास त्यौहार, यह है इसकी वजह | वीकेंड पर आएंगे ये फेस्टिवल
ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए डिटेल
New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज
