Smile Please! जब ट्रेन में छूट गया बच्चे का पंसदीदा खिलौना, भारतीय रेलवे ने घर जाकर लौटाया

अगरतला

Indian Railway: बच्चे की कोई चीज उसके दिल के करीब हो और वह गुम हो जाए तो उसी के लिए मचल उठता है। माता-पिता भी परेशान हो जाते हैं। कई माता-पिता बाल हठ के आगे अपना आप भी खो देते हैं और बच्चे को चपत लगा देते हैं तो बच्चा भी सुबक-सुबक कर शांत हो जाता है। ऐसे ही एक बच्चे के साथ ट्रेन में हुआ। उसका पसंदीदा खिलौना उसके दिल के बहुत करीब था। उसका यह पसंदीदा खिलौना सफर के दौरान ट्रेन में ही छूट गया तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) के अधिकारियों ने खुद घर जाकर उसे यह खिलौना लौटाया

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बदले हाउस रेंट अलाउंस के नियम, सरकार इन कर्मचारियों को नहीं देगी HRA

दरअसल, 19 महीने का यह बच्चा अपने माता-पिता के साथ सिंकदराबाद-अगरतला (Secunderabad-Agartala) के बीच सफर कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चा और परिवार गृहनगर पहुंचने पर पसंदीदा खिलौने को भूल से छोड़ गया। वहीं, भुसीन पटनायक नाम के एक यात्री ने जब बच्चे के खिलौने को देखा तो उसने “रेल-मदद” ऐप के जरिए यह सूचना दी और लिखा कि बहुत अच्छा होगा कि अगर रेलवे बच्चे को ये खिलौना लौटा दे। उसने अधिकारियों को बताया कि वह सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल ट्रेन (07030) के बी-2 कोच में यात्रा कर रहा है। इस पर रेलवे के अधिकारी एक्टिव हुए और पहले ट्रेन की लोकेशन को ट्रेस किया और कर्मचारी यात्री से खिलौना लेने के लिए न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचे। और खिलौना प्राप्त किया।

अधिकारियों ने कहा कि परिवार के संपर्क विवरण का पता लगाना एक मुश्किल काम था क्योंकि टिकट सिकंदराबाद में आरक्षण काउंटर के माध्यम से खरीदा गया था एक टीम को आरक्षण की मांग के लिए भरी गई आरक्षण पर्ची की पहचान करने का काम सौंपा गया था और खोजबीन के बाद, पर्ची मिली और उससे परिवार के संपर्क विवरण एकत्र किए गएइसके बाद उन्होंने बच्चे और उसके माता-पिता की पड़ताल की काफी मशक्कत के बाद परिवार का पता चल सका

आरक्षण चार्ट के माध्यम से उनके नाम मोहित रज़ा और नसरीन बेगम के रूप में क्रॉस-चेक किए गए। परिवार पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के काजी गांव में रहता है। अलुआबारी रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर दूर. रेलवे अधिकारियों की एक टीम उनके घर पहुंची और बच्चे को खिलौना सौंप दिया। बच्चा भी अपने खिलौने को देख खुश हो गया और उसके चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी। उसने रेलवे अधिकरियों के हाथों से खिलौना झट से लपक लिया और उससे खेलने लगा। रेलवे की इस कोशिश और बच्चे को खिलौना लौटाने के लिए उसके माता-पिता ने रेलवे अधिकारियों का शुक्रिया व्यक्त किया।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बदले हाउस रेंट अलाउंस के नियम, सरकार इन कर्मचारियों को नहीं देगी HRA

नए साल में देर से आएंगे हमारे ये ख़ास त्यौहार, यह है इसकी वजह | वीकेंड पर आएंगे ये फेस्टिवल

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला