ACB की कार्रवाई: CMHO ऑफिस में तैनात सहायक लेखा अधिकारी घूस लेते हुए गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ 

 ACB ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए CMHO ऑफिस के एक सहायक लेखाधिकारी (AAO) को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया इस AAO ने एक फरियादी के रिटायरमेंट के पश्चात फिक्सेशन के संबंध में न्यायालय का निर्णय कार्यान्वित करने की एवज में यह घूस मांगी थी

मामला चित्तौड़गढ़ जिले के CMHO ऑफिस का है। गिरफ्तार AAO का नाम बाबूलाल वर्मा है। ACB के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एक परिवादी ने शिकायत की थी कि चित्तौड़गढ़ CMHO ऑफिस में तैनात सहायक लेखा अधिकारी बाबूलाल वर्मा की ओर से रिटायरमेंट के पश्चात फिक्सेशन के संबंध में न्यायालय का निर्णय कार्यान्वित करने की एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।

सोनी ने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए AAO बाबूलाल वर्मा को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गयाआरोपी मूल रूप से सीकर जिले के दादिया थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ का है एसीबी की ओर से उसके सीकर और चित्तौड़गढ़ स्थित आवासीय ठिकाने पर भी तलाशी ली गई आरोपी से पूछताछ की जा रही है

मो को दूर तनिक मत कीजो…

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक