FR लगाने के एवज में DSP के रीडर और दो वकीलों ने मांगी तीन लाख की घूस, ACB ने तीनों को 60 हजार लेते हुए दबोचा

अजमेर 

अजमेर दरगाह क्षेत्र के डीएसपी पार्थ शर्मा के रीडर और दो वकीलों को ACB ने सोमवार सुबह 60 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह घूस गैंगरेप के एक मामले में FR लगाने के एवज में DSP के नाम से मांगी थी। ACB अब इस मामले में DSP पार्थ शर्मा से भी पूछताछ कर रही है।

एसीबी के एसपी समीर कुमार सिंह ने  बताया कि  गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम रीडर भागचंद रावत और वकील मनीष शर्मा निवासी नसीराबाद खापरी हाल माखुपुरा स्थित हटुंडी रोड, अजमेर व कुशाल सिंह रावत निवासी आदर्श नगर क्षेत्र में अर्जुन लाल सेठी, नगर कॉलोनी हैं। रीडर परिवादी से 60 हजार रिश्वत लेने के बाद थाने से निकलकर सीधे घर पहुंचा, जहां उसने पकड़े जाने के डर से टॉयलेट सीट में रिश्वत की राशि डाल दी थी ACB की टीम ने उसका पीछा किया और घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर घूस की रकम टॉयलेट की सीट से बरामद  कर ली रीडर ने दलाल वकील मनीष शर्मा व कुशाल सिंह राव के जरिए रिश्वत मांगी थी।

आरोपी भागचंद रावत ने चित्तौड़गढ़ कपासन निलोद जोयरा गाड़रियो का मोहल्ला हाल उदयपुर यूआईटी कॉलोनी गोवर्धन विलास निवासी उदयपुर निवासी परिवादी विनोद वैष्णव से उसके और उसके ससुरालवालों के विरूद्ध पुलिस थाना गंज जिला अजमेर में धारा 454, 366, 376 डी, 344, 377, 511 में दर्ज मामले में एफआर लगवाने की एवज में व्हाट्सअप कॉल के जरिए घूस मांगी थी अनुसंधान अधिकारी के नाम से 3 फरवरी को आरोपी वकील मनीष शर्मा और कुशाल सिंह ने रिश्वत की राशि की डिमांड की थी। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

घूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी
परिवादी विनोद वैष्णव ने बताया कि उसने रिश्वत की राशि देते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है  उसने बताया कि वकील मनीष शर्मा लगातार उसे रिश्वत की राशि के लिए व्हाट्सएप कॉल कर रहा था वह कह रहा था कि एफआर लगवानी है तो गंज थाने आना पड़ेगा परिवादी ने बताया कि वह नासिक में जॉब करता है

तीन लाख मांगे, दो लाख 35 हजार में सौदा हुआ
परिवादी की शिकायत के अनुसार आरोपियों ने उससे 3 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी और कहा कि इस राशि में से  एक पैसा भी कम नहीं होगा। काफी मिन्नतें करने के बाद डेढ़ लाख रुपए से शुरू हुआ सौदा और दो लाख 35 हजार रुपए पर जाकर रूकाइस पर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत का सत्यापन होने के बाद ACB की टीम ने DSP के रीडर भागचंद रावत और वकील मनीष शर्मा व कुशाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

कोटा में सतीश पूनिया का कांग्रेसियों ने रोका काफिला, काले झंडे दिखाए, गाड़ी पर पथराव

क्या आपको पता है लता मंगेश्कर की पहली कमाई? जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, यहां जानिए उनकी और भी दिलचस्प बातें

Lata Mangeshkar Passes Away: भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, कोरोना होने के बाद हुई थीं अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में अब आएगी शराब की बहार, जनता को पिलाकर 15 हजार करोड़ वसूलेगी सरकार

हाथी पार नहीं कर पा रहे थे रेलवे ट्रैक, IAS ने शेयर किया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट