हाथी पार नहीं कर पा रहे थे रेलवे ट्रैक, IAS ने शेयर किया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

नीलगिरी 

सोशल मीडिया पर हाथियों के झुण्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी  रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ट्रैक पर बनी दीवार उनके आड़े आ रही है। हाथियों का यह झुंड वहां से निकलने के लिए परेशान हो रहा है वो उसे पार कर जंगल में  जा नहीं पा रहे हैं। इसी वीडियो को देख लोगों को बड़ा दुख हुआ कि विकास किस तरह से इन बेजुबानों को परेशान कर रहा है। उनका रास्ता उस सीमेंट की दीवार के कारण रुक गया।

यह वीडियो तमिलनाडु के नीलगिरी का है। इस वीडियो को IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में हाथी रेल के ट्रेक पर चलते दिखते हैं।  गनीमत है कि वहां कोई ट्रेन नहीं आ रही थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो को देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है।

जैसे ही यह वीडियो रेलवे तक पहुंचा तो रेलवे ने इसपर तुरंत एक्शन लिया। और उस दीवार को तोड़ दिया जिसने जंगल का रास्ता हाथियों के लिए रोक रखा था। सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को भी लोगों के बीच शेयर किया। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे उस दीवार को तोड़ा जा रहा है, ताकि जंगल के हाथी सीधे अपने रास्ते जंगल में चले जाएं।

आईएएस के वीडियो से यह काम हो गया। इस पर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं किवो ऐसे काम करती रहें। तो अगर आप भी कभी किसी बेजुबान को इस तरह की दिक्कत उसके खुद के घर यानी कि जंगल में फेस करते देखें, तो उसकी जानकारी प्रशासन को दें ताकि इस तरह की नेक एंव उचित कार्रवाई हो सके।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?