क्या आपको पता है लता मंगेश्कर की पहली कमाई? जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, यहां जानिए उनकी और भी दिलचस्प बातें

यादें 

हिंदी सिनेमा की मशहूर सिंगर लता मंगेश्कर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी यादें देश के उनके करोड़ों दीवानों के दिलों में अब तक बसी हुई हैं लता मंगेश्कर ने अपने करियर में न जानें कितने ही बेहतरीन गाने गाए हैं उन्होंने 30 से भी ज्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का जन्म 28 सितंबर, 1929 में एक मिडिल क्लॉस मराठी फैमिली में हुआ था

5 साल की उम्र से लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने पिता के साथ रंगमंच एक्टिंग करनी शुरू कर दी थीवो बचपन से ही सिंगर बनने का सपना देखती थीं जब लता मंगेशकर 12 साल की थीं तब उनके पिता की मौत हो गई थी उस छोटी सी उम्र में उन्होंने परिवार की ज़िम्मेदारियां उठानी शुरू कर दी थीं

पैसा कमाने के लिए लता मंगेशकर ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पहली बार स्टेज़ पर गाने के लिए 25 रुपए फीस मिली थी फिर साल 1942 में मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए उन्होंने गाना गाया, जिसके बाद सिंगिंग को ही उन्होंने अपना करियर बना लिया

लता मंगेशकर ने कभी शादी क्यों नहीं की?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर ने बचपन में कुंदनलाल सहगल की एक फिल्म देखी थी जिसका नाम था ‘चंडीदास’ उसे देखकर वो कहती थीं कि बड़ी होकर मैं सहगल से शादी करूंगी वहीं, लता मंगेशकर का कहना ये था कि उनके ऊपर पूरे परिवार की ज़िम्मेदारी थी शादी का ख्याल आता भी तो वो उसपर ध्यान नहीं दे सकती थीं

सिख मोहल्ले में लता मंगेशकर का जन्म
इंदौर के सिख मोहल्ले स्थित एक मकान में लता मंगेशकर जन्म हुआ था। तब शायद सिख मोहल्ले के गलियों में रहने वाले लोगों ने कभी सोचा नहीं होगा कि इन गलियों में खेलने वाली लड़की स्वर कोकिला के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगी। लता मंगेश्कर जिस जगह जन्मी वहां आज मेहता क्लॉथ सेंटर खुल गया है। स्नेहल मेहता ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते करते हुए बताया कि 1990 के आस पास ये जमीन हमारे परिवार ने ले ली। करीब 30 साल से हमारा शोरूम यहां चल रहा है। आज भी मेहता क्लॉथ सेंटर में लता मंगेशकर की म्यूरल लगा हुआ है।

सिर्फ 1 दिन के लिए स्कूल गई थीं Lata Mangeshkar
28 सितंबर 1929 को लता का जन्म इंदौर में हुआ था जन्म के समय उनका नाम हेमा थाबाद में उनके पिता दीनानाथ ने ‘भावबंधन’ नाटक में एक फीमेल कैरेक्टर से प्रभावित होकर अपनी बेटी का नाम ‘लता मंगेशकर’ रख दिया लता मंगेशकर बचपन से ही घर की जिम्मेदार बेटी थीं संगीत और नाटकों की कला उन्हें विरासत में मिली थी वो महज पांच साल की होंगी, जब उन्होंने अपने पिता दीनानाथ के साथ म्यूजिकल प्ले में अभिनय करना शुरू कर दियाइसके अलावा उन्होंने अपने नानी से लोक गीत भी सीखें

आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने जीवनकाल में लता पढ़ने के लिए  सिर्फ एक दिन स्कूल गईं कहा जाता है कि लता मंगेशकर स्कूल में बच्चों को गाना सिखाना चाहती थीं पर स्कूल टीचर को उनकी ये बात पसंद नहीं आई उन्हें वो नहीं करने दिया गया, जो वो करना चाहती थीं बस इसलिए  लता जी ने स्कूल जाना बंद कर दिया दूसरी ओर ये भी कहा जाता है कि लता मंगेशकर अपनी छोटी बहन आशा भोसले को स्कूल साथ ले जाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हुआ नहींयही वजह थी कि उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया

Lata Mangeshkar Passes Away: भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, कोरोना होने के बाद हुई थीं अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में अब आएगी शराब की बहार, जनता को पिलाकर 15 हजार करोड़ वसूलेगी सरकार

अब गहलोत सरकार के मंत्री डा.सुभाष गर्ग के भरतपुर स्थित आवास पर लगे पोस्टर ‘REET के पेपर मिलने का एकमात्र स्थान- राजीव गांधी स्टडी सर्किल’

हाथी पार नहीं कर पा रहे थे रेलवे ट्रैक, IAS ने शेयर किया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

कर्मचारियों के वेतन के नाम पर हड़पा पौने तीन करोड़ रेलवे को मिला वापस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट


Budget 2022: राज्य सरकार के कर्मचारियों को NPS कंट्रिब्यूशन पर राहत, जानिए ऐसे होगा फायदा