कोटा में सतीश पूनिया का कांग्रेसियों ने रोका काफिला, काले झंडे दिखाए, गाड़ी पर पथराव

कोटा 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर नाथी का बाड़ा लिखने का रिएक्शन रविवार को कोटा में तब देखने को मिला जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूनिया का काफिला रोक लिया और उनको काले झंडे दिखाए। पूनिया की गाड़ी पर पथराव भी किया गया। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक पूनिया की गाड़ी को घेरे रखा। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद अब प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के कारकर्ताओं के बीच टकराव और बढ़ सकता है।


डोटासरा के जयपुर और सीकर निवास पर नाथी का बाड़ा लिखने का रिएक्शन


गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया के काफिले को काले झंडे दिखाए (Congressmen showed black flags to BJP state president) और उनके सामने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूनिया के काफिले में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की गई कार्यकर्ताओं ने पूनिया की गाड़ी पर पत्थर भी फेंके और गाड़ी पर मुक्के भी बरसाए 

बल्लोप के नजदीक से नेशनल हाईवे 52 पर काफिला पहुंचा ही था कि तभी करीब तीन सौ की तादाद में कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सतीश पूनिया मुर्दाबाद, बीजेपी हो बर्बाद और शांति धारीवाल जिन्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।  करीब 20 मिनट तक यह घटना क्रम चलता रहा। इस दौरान सतीश पूनिया अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे।

कटारिया ने की निंदा, दोषियों  गिरफ्तार करने की मांग 
नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता गुलाबचन्द कटारिया ने पूनिया की गाड़ी पर हमले की निन्दा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि हर आदमी को विरोध दर्ज कराने का अधिकार है। लेकिन कानून को हाथ में लेकर इस तरह का हमला करना किसी भी नजरिए से न्यायोचित नहीं है। राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की भी होती है। भविष्य में उनका कभी भी प्रवास हो, तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है। डीजीपी को कहा है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

सरकार के इशारे पर हुई घटना-रामलाल
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की गाड़ी पर हमला सरकार के इशारे पर हुआ। उन्होंने कहा कांग्रेस शासन में इस हमले की प्रदेश बीजेपी कड़ी निंदा करती है। लोकतंत्र में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है। प्रदेश के हालात बिगड़े हुए हैं। जंगलराज बन गया है और कानून का राज नहीं है। राजस्थान सरकार को तुरंत दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा जिस तरह शांति धारीवाल जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे। उससे लगता है कि सरकार के इशारे पर यह सब हुआ है। सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था कि मुद्दे को बीजेपी पुरजोर तरीके से उठाएगी। रामलाल ने कहा कांग्रेस को अभी से साफ हो गया है कि 2023 में सूपड़ा साफ होने वाला है। 

एक स्वर अनंत में विलीन हो गया…

क्या आपको पता है लता मंगेश्कर की पहली कमाई? जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, यहां जानिए उनकी और भी दिलचस्प बातें

Lata Mangeshkar Passes Away: भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, कोरोना होने के बाद हुई थीं अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में अब आएगी शराब की बहार, जनता को पिलाकर 15 हजार करोड़ वसूलेगी सरकार

हाथी पार नहीं कर पा रहे थे रेलवे ट्रैक, IAS ने शेयर किया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट