आवासीय प्लाटों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने के एवज में पटवारी मांग रहा था एक लाख घूस, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

जयपुर 

आवासीय कॉलोनी में दो प्लाटों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने एवं इस प्रक्रिया पर स्टे लेने हेतु समय देने की एवज में एक पटवारी परिवादी से एक लाख की घूस मांग रहा था। ACB की टीम ने उसे सोमवार को 50 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।

ट्रैप की यह कार्रवाई ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर चतुर्थ इकाई द्वारा की गई। गिरफ्तार पटवारी का नाम अधिकार शर्मा पटवारी हलका रोजदा, उप तहसील मुण्डोता आमेर जिला जयपुर है। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आवासीय कॉलोनी में दो प्लाटों की भूमि से रास्ता नहीं निकालने एवं इस प्रक्रिया पर स्टे लेने हेतु समय देने की एवज में अधिकार शर्मा पटवारी द्वारा 1 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम सिंह मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक श्रीमती रजनी मीणा द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये अधिकार शर्मा पुत्र स्व. श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी मकान नं0 59 प्रकाश नगर, नौ दुकान के सामने, करवनी, झोटवाडा, जयपुर हाल पटवारी पटवार हल्का राजदा उप तहसील मुण्डोता, आमेर, जिला जयपुर को परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

इन शहरों में अब 80 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं टमाटर, जानिए कैसे खरीदें

Railway: रेलवे बोर्ड का देशभर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 35 DRM बदले | यहां देखिए पूरी लिस्ट

कांग्रेस नेता सहित चार दलाल 18 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार | RPSC भर्ती परीक्षा में नौकरी लगवाने के नाम पर मांगे थे 40 लाख

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई