जयपुर
‘बच्चों में रचनात्मकता की भावना जागृत होना जरूरी है, अखबारों से गायब हुआ बच्चों का कोना लौटना चाहिए, बाल साहित्य लेखन में बच्चों की सशक्त भूमिका हो’ इन्हीं भावों के साथ पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की पत्रिका ‘सतरंगा बचपन’ का लोकार्पण हुआ। सतरंगा बचपन में 19 कहानियां व 8 बाल साहित्य विमर्श है, इसका संपादन सत्यदेव संवितेन्द्र ने किया है, अंजीव अंजुम ने संपादन में सहयोग एवं पत्रिका के आवरणपृष्ठ के शिल्प राजेन्द्र मोहन शर्मा तैयार किया।
इस अवसर पर अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी की किताब ‘इकराम की दुनिया’ का भी लोकार्पण हुआ व विस्तृत चर्चा हुई। अकादमी व राही रैंकिंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम साहित्य की छाया और बाल साहित्य में डाॅ. संजीव कुमार की पुस्तक ‘संजीव का संसार’, श्री फिरोज खान की ‘आगाज़’, प्रो. प्रबोध कुमार गोविल के उपन्यास ‘हड़सन तट का जोड़ा’, प्रभात गोस्वामी की किताब ’पुस्तक मेले में खोई भाषा’ व श्रीमती जयश्री की पत्रिका ‘अनुकृति’ के डा. संजीव कुमार विशेषांक का भी लोकार्पण हुआ। अकादमी सचिव राजेन्द्र मोहन ने संचालन किया। कार्यक्रम में, राजीव गाँधी स्टडी सर्कल के नेशनल कन्वेनर प्रो. सतीश राय, संगीत नाटक अकादमी अध्यक्षा श्रीमती बीनाका जेश मालू, मुख्यमंत्री के ओएसडी फारूक आफरीदी, मशहूर शायर लोकेश कुमार साहिल ने भी विचार रखे।
पत्रिका के संपादक सत्यदेव संवितेन्द्र ने कहा कि सतरंगा बचपन के लिए बच्चों से ही लेख लिखवाए गए। इससे सही मायनों में बाल साहित्य लेखन को बढ़ावा मिलेगा। प्रो. प्रबोध गोविल ने कहा कि आधुनिकता के दौर में बच्चों को फूलों-तितलियों की कहानियों तक सीमित रखना उचित नहीं है, हमें चिंतन पर जोर देना चाहिए जिससे बच्चे हर विषय पर विचार व्यक्त कर सके। अनुकृति पत्रिका की सम्पादक जयश्री ने बताया कि मौजूदा अंक लेखन व प्रकाशन के क्षेत्र में निस्वार्थ कार्यरत डाॅ. संजीव पर केंद्रित है। डाॅ. संजीव ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि राजस्थान में बाल साहित्य जैसी एक संस्था है जो बच्चों के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है।
राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने कहा कि वर्तमान दौर में देश में अभिव्यक्ति की स्थिति ठीक नहीं है, बच्चों को गाँधी दर्शन से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल मन की संवेदनाओं को बचाना जरूरी है। इसके लिए आधुनिक माध्यमों के प्रयोग से भी गुरेज नहीं करना चाहिए। ‘फूल लगती है, शूल है दुनिया, किस फरिश्ते की भूल है दुनिया?, जीना उनका है यहाँ जिनके कदमों की धूल है दुनिया’ इन पंक्तियों के साथ श्री इकराम राजस्थानी ने अपनी किताब ‘इकराम की दुनिया’ के विभिन्न मायनों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर फिल्म कलाकार निर्माता निर्देशक राज जांगिड़, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा, वरिष्ठ साहित्यकार रजनी मोरवाल, कविता मुखर, प्रदीप सैनी, अकादमी सदस्य अंजीव अंजुम सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
अगले तीन दिन राजस्थान के 5 संभागों में मूसलाधार बरिश,अलर्ट जारी | जानिए अपने जिले स्थिति
दूदू थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि हादसे में पांच लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। इस हादसे में हांसी, हिसार हरियाणा निवासी पवन (28) पुत्र अमर सिंह, संजय (18) पुत्र जिले सिंह, धर्मवीर (34) पुत्र भाले राम यादव के साथ वहीं बिहार के छापडा जिले के साहरन निवासी जन विजय (35) पुत्र देवनंदन व बिजली (26) पुत्र अजीन राम ट्रक में सवार थे।
