जयपुर
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (XEN) दीपक मित्तल के खिलाफ छापेमारी में नया सनसनीखेज खुलासा किया है। जयपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के लॉकर से सवा किलो सोना और 5 किलो चांदी बरामद हुई है। इस सोने की कीमत 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। इससे पहले मित्तल के ठिकानों से 50 लाख नकद, आधा किलो सोना और 1.5 किलो चांदी मिल चुकी थी।
ऑफिस के लिए ये महिला रोज करती है 600 किलोमीटर का हवाई सफर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

चार शहरों में ACB का शिकंजा
ACB ने रविवार को जोधपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर में एक साथ 6 ठिकानों पर छापा मारा था। सर्च में 18 बैंक खातों में 40 लाख, म्यूचुअल फंड में 50 लाख का निवेश और 70 लाख की शिक्षा खर्च की पर्चियां भी मिली हैं।
बेनामी संपत्तियों का जाल
ACB जांच में सामने आया कि मित्तल और उसके परिवार के नाम पर जयपुर में 4 प्लॉट (1 करोड़), उदयपुर में 9 प्लॉट (1.34 करोड़) और अजमेर-ब्यावर में 3 प्लॉट (6.5 लाख) की संपत्तियां हैं। ACB को शक है कि यह सिर्फ ऊपरी परत है, असली खेल बेनामी संपत्तियों में हुआ है, जिसकी गहराई से जांच हो रही है।
ACB की कार्रवाई जारी, मित्तल की मुश्किलें बढ़ीं
ACB के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरा ने बताया कि अभी 2 और लॉकर खंगाले जाने बाकी हैं। भ्रष्टाचार का यह मामला राजस्थान के सबसे बड़े घोटालों में से एक साबित हो सकता है।
क्या दीपक मित्तल का भ्रष्टाचार यहीं खत्म होगा, या अभी और खुलासे बाकी हैं? ACB की जांच जारी है, अब निगाहें बाकी दो सीक्रेट लॉकरों पर टिकी हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें