जयशंकर टाईगर क्लब में प्रशिक्षणार्थियों का मोटिवेशनल कैम्प आयोजित

भरतपुर 

जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब भरतपुर के तत्वावधान में किला स्थित टाईगर क्लब के प्रांगण में क्लब के खिलाड़ियों के बीच एक मोटिवेशनल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि पंडित इंदुशेखर धरणीधर शर्मा की अमृतवाणी से हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ कर हुआ।

कुलदीप जघीना हत्या मामले में 11 पुलिसकर्मी  सस्पेंड | SIT जांच के बाद उठाया कदम

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पंडित इंदुशेखर ने हनुमान चालीसा का महत्व बताते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, भय से मुक्ति प्राप्ति होती है, नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है एवं हनुमान जी के स्मरण मात्र से बड़े से बड़ा रोग भी ठीक हो जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुबई से पधारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल प्रशिक्षक विवेक रावत ने अपने निजी अनुभवों को खिलाड़ियों के साथ साझा करते हुए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि सिर्फ किताबी ज्ञान हमारे व्यक्तित्व को पूरा नहीं करता हमें इसके लिए मार्शल आर्ट को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना ही चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने क्लब के प्रशिक्षणार्थियों को उत्तरोत्तर विकास की शुभकामनाएं दी, विशेषकर बेटियों के लिए मौजूदा हालात में आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया।

राष्ट्रीय कुंग फू चैंपियन एवं ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर ने  प्रशिक्षणों का बेहतरीन उपयोग सुनिश्चित करने और बदलती परिस्थितियों में भविष्य के जीवन के लिए नजरिया विकसित करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण कैंप समय-समय पर आयोजित किए जाने में हर प्रकार के सहयोग का वचन भी दोहराया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने किया।

कार्यक्रम में इंदिरा रसोई के प्रबंधक विष्णु दत्त शर्मा, समता आंदोलन अध्यक्ष केदार पाराशर, वरिष्ठ समाजसेवी बनवारी लाल शर्मा, राष्ट्रीय जूडो चैंपियन पोहप सिंह जादौन, महिला प्रशिक्षिका नेहा शर्मा एवं दीप्ति शर्मा इत्यादि ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

कुलदीप जघीना हत्या मामले में 11 पुलिसकर्मी  सस्पेंड | SIT जांच के बाद उठाया कदम

कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री

Q1 results: पंजाब नेशनल बैंक ने की जमकर कमाई, इतना उछल गया मुनाफा, शेयर में भी उछाल

मुलाकात…