समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विपरीत | ABRSM ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जयपुर 

समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई बीच अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM), राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दे कर इस तरह के विवाह को क़ानूनी दर्जा दिये जाने का विरोध किया है। संगठन से जुड़े शिक्षाविदों का कहना है कि भारत में ऐसा कानून बनाना भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विपरीत है।

गहलोत सरकार ने देर रात किए RAS के तबादले, एसडीएम और सहायक कलक्टर बदले, JDA में भी लगा नया अतिरिक्त उपायुक्त | यहां देखिए लिस्ट

एबीआरएसएम, राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुशील कुमार बिस्सुने बताया कि संगठन ने ज्ञापन में आगाह किया है कि विश्व में जिस राष्ट्र को उसकी महान सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता हो, उस राष्ट्र में उसकी संस्कृति के बिल्कुल विपरीत एवं विवाह हेतु अप्राकृतिक आधार वाला समलैंगिक विवाह कानून भावी पीढी को अप्राकृतिक संबंधों की छूट देने वाला तथा विवाह रूपी पवित्र संस्था को ही विकृत कर देने वाला साबित होगा। इससे संपूर्ण भारतीय समाज का तानाबाना ही बुरी तरह प्रभावित होगा।

डॉ. बिस्सु का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट जल्दबाजी में कुछ लोगों के लिए ऐसा कानून लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे भविष्य में भारतीय समाज के करोड़ों लोग दुष्प्रभावित होंगे और नैसर्गिक नियमों के विपरीत नित नए विवादों के साथ अपसांस्कृतिक मूल्यों से भारतीय समाज की भयंकर हानि होगी। सुप्रीम कोर्ट को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। ज्ञापन में एबीआरएसएम से जुड़े शिक्षकों के हवाले से राष्ट्रपति से ऐसे कानून पर रोक लगाने का निवेदन किया गया है।

प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि विपरीत लिंगी ट्रांसजेंण्डर के विवाह के अधिकार को मान्यता देने में जल्दबाजी करना उचित नहीं है। यह मौलिक अधिकार नहीं है। इसे केवल भारत की संसद कानून बनाकर संरक्षित कर सकती है। भारत विभिन्न धर्मों, जातियों एवं उप जातियों का देश है, जिसमें शताब्दियों से केवल जैविक पुरुष और जैविक महिला के बीच विवाह को मान्यता दी गई है। विवाह केवल एक संस्कार ही नहीं अपितु दो विषम लिंगी व्यक्तियों का प्राकृतिक मिलन है, जिसके द्वारा संतानोत्पत्ति से मानवीय सभ्यता अक्षुण्ण रही है। दूसरी ओर, समलैंगिक विवाह अप्राकृतिक है एवं समाज के विघटन का कारण बनेगा।

शैक्षिक महासंघ राजस्थान की जयपुर इकाई ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश कुमार शर्मा को समलैंगिक विवाह को विधिक मान्यता नहीं देने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधिमंडल में डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. कमल कुमार मिश्रा एवं डॉ. मुकेश कुमार शर्मा उपस्थित थे।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

आयुर्वेद विभाग में निकली असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | यहां जानिए डिटेल

WAPCOS के पूर्व CMD के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, दिल्ली गाजियाबाद समेत देश में 19 जगहों पर छापेमारी, 20 करोड़ कैश बरामद | नोटों की गड्डियों से भरा था बैड

डेढ़ लाख की घूस लेते पकड़ा गया बैंक मैनेजर, घर से बरामद हुआ 15 लाख कैश और सोने के बिस्कुट, दलाल भी पकड़ा गया | CBI की बड़ी कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट में अभूतपूर्व घटना, हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट को दे दिया रात बारह बजे तक का अल्टीमेटम तो सबसे बड़ी अदालत को रात आठ बजे बैठानी पड़ी बेंच और फिर हुआ ये फैसला | जानिए पूरा मामला

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा