इस सरकारी बैंक में लाखों का गबन, कैशियर हुआ फरार, प्रबंधन ने किया सस्पेंड

सार: सरकारी बैंक का एक कैशियर ग्राहकों के खातों से हजारों रुपए निकालता रहा और फिर फरार हो गया। बैंक प्रबंधन ने उसे सस्पेंड कर दिया है। अभी तक की जांच में 50 लाख से ज्यादा के गबन का मामला सामने आ चुका है। गबन की यह राशि अभी और बढ़ सकती है। गबन का यह सिलसिला मार्च-अप्रैल से ही चल रहा था।

अमृत की पुड़िया जैसा है…

गबन का यह मामला राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजावतान स्थित यूको बैंक शाखा का है जहां का कैशियर कस्टमर्स का लाखों रुपए डकार गया और फिर दो दिन पहले फरार हो गया। चार पांच महीने से मशीन खराब बताकर कस्टमर्स की पासबुकों में एंट्री नहीं की जा रही थी, जिसे खाताधारक बैंक प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा समझ रहे थे। लेकिन, मामला तब खुला जब एक महिला अपने खाते से रुपये निकालने बैंक पहुंची और वहां उसे बताया गया कि उसके खाते में तो पैसे ही नहीं हैं। इससे उस महिला के होश उड़ गए और उसने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर जगदीश मीणा से की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी लगने पर दर्जनों खाताधारक ने बैंक पहुंचकर हंगामा किया और फिर गबन की परत खुलती गईं। कैशियर अनिल शर्मा फरार चल रहा है। बैंक प्रशासन ने लोगों के खातों से पैसे निकालने के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया है।

जिनका मोबाइल नंबर खाते से अटैच नहीं, उन्हीं को बनाया निशाना 
शाखा प्रबंधक जगदीश नारायण मीणा ने लोगों के खातों की जांच की गई तो पता चला कि विड्रॉल के जरिए रुपये निकाले गए हैं। लोगों के खातों से एक बार नहीं, कई बार रुपये निकाले गए हैं। कुछ खातों से 50-50 हजार रुपए की मोटी रकम भी निकालने की बात सामने आई है। जांच में ये भी सामने आया है कि रुपये उन्हीं खाताधारकों के अकाउंट से निकाले गए हैं जिनका मोबाइल नंबर बैंक खाते से अटैच नहीं था। इनमें अधिकांश महिला खाताधारक शामिल हैं। ऐसे में निकासी का उनके पास मैसेज नहीं गया और उनके खातों से बार-बार रुपए निकाले जाते रहे।

एक दर्जन खाता धारकों के 50 लाख से ज्यादा निकाले
अब तक एक दर्जन से अधिक कस्टमर्स अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। प्रारम्भिक जांच में लोगों के खातों से निकाली गई रकम का ये आंकड़ा 50 लाख से अधिक बताया जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ये और ऊपर जा सकता है।

प्रबंधक जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि मामले की जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। बैंक स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कैशियर अनिल शर्मा कुछ दिन से बिना सूचना दिए ड्यूटी पर नहीं आ रहा है। इस कारण से खातों से रुपये निकालने का आरोप उस पर लगा है,  जिसके चलते उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है। फिलहाल बैंक ऑडिट के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।

पहले भी गबन कर चुका कैशियर  
इससे पहले भी कैशियर अनिल शर्मा ने बड़ियाल कला बैंक में रहते हुए लाखों रुपए का गबन किया था। जिसके बाद उसे सस्पेंड भी कर दिया गया था। इसके बावजूद बैंक के प्रबंधन ने ऐसे व्यक्ति को फिर से जमा और निकासी की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अमृत की पुड़िया जैसा है…

गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल

RAS के 900 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन | कार्मिक विभाग ने RPSC को भेजा भर्ती का पत्र

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल