बच्चों ने शिविर में वैदिक गणित की रीति से कुछ सैकंडों में निकाला गणित के जटिल सवालों का हल

भरतपुर 

रिवाइज टेलेन्ट हव द्वारा आयोजित प्रथम ग्रीष्मकालीन (वैदिक गणित) का समापन समारोह फ्यूचर पॉइंट इंस्टिट्यूट के निदेशक पवन पाराशर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। एक माह के इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने वैदिक गणित की रीति से गणित के जटिल से जटिल सवालों को कुछ सैकंडों में हल करना सीखा।

इस सरकारी बैंक में लाखों का गबन, कैशियर हुआ फरार, प्रबंधन ने किया सस्पेंड

शिविर में इसके साथ ही इसके साथ ही बच्चों को स्पोकन इंग्लिश का भी प्रशिक्षण दिया गया। आयोजक मुकेश शर्मा ने जीवन में गुरू की उपयोगिता के बारे में बताया कि किस तरह एक अच्छे गुरू का स्थान भगवान से भी ऊंचा है।

शिविर के अंत में वैदिक गणित की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चाहत सिंह प्रथम, प्रिंस कुंतल द्वितीय एवं युवराज शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि पवन पाराशर एवं संस्था अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सभी विजेताओं को शील्ड और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सूरज शर्मा, राजेंद्र शर्मा, तनीषा शर्मा, हितांशी शर्मा, विवेक यादव, कुनाल यादव, चाहना अग्रवाल, नीलाक्स सिंघल, धान्वी शर्मा, प्रतीक डागुर, प्रेक्षा डागुर, रोविन अग्रवाल, यतेंद्र अग्रवाल, कल्पित गर्ग, दक्ष यादव, देव यादव, मोहित खंडेलवाल, माधव खंडेलवाल, भूमि सिंह, दीपक सिंह, राधिका सिंह, सक्षम अग्रवाल, तृषा शर्मा एवं सृष्टि शर्मा आदि उपस्थित थे।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अमृत की पुड़िया जैसा है…

इस सरकारी बैंक में लाखों का गबन, कैशियर हुआ फरार, प्रबंधन ने किया सस्पेंड

गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल

RAS के 900 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन | कार्मिक विभाग ने RPSC को भेजा भर्ती का पत्र

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल