Kota News: पौधारोपण में लगाए गए पौधों को पानी पिलाने के लिए स्वयं के वाहन की व्यवस्था का शुभांरभ

कोटा 

राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन एवं स्वामी विवेकानंद विचार संस्थान की ओर से चल रहे प्रकृति बचाओ अभियान के क्रम में सोमवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक बसवराज पाटिल के नेतृत्व में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट  गिरिराज गुप्ता के बच्चों के जन्म दिवस के अवसर पर कर्णेश्वर योजना की ओम ग्रीन मिडोज में आम, अमरूद, अनार, मौसमी संतरा, चीकू, सीताफल, नींबू के 25 फलदार पौधे लगाए गए।

भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात

इस अवसर पर पाटिल ने कहा कि आज देश भर में पाश्चात्य संस्कृति का बड़ी तेजी से चलन बढ़ रहा है जिसके अंदर शहरों से लेकर के गांव व पिछड़ी बस्तियों तक में बच्चों का जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ जैसे अवसरों पर केक काटकर व मोमबत्तियां बुझाकर मनाने की परंपरा चल रही है जबकि भारतीय संस्कृति में ऐसे शुभ अवसर पर दीप जलाकर, प्रकाश फेला कर उत्सव मनाने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति काटने के स्थान पर जोड़ने के भाव को महत्व प्रदान करती है। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में समाज व प्रकृति के प्रति दायित्व भाव पैदा होता है कि प्रकृति हमें निशुल्क रूप से इतना सब कुछ देती है। उसके बदले में हमारा भी दायित्व बनता है कि हम प्रकृति का शोषण न करके उसका पोषण करें।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता ने कहा कि संस्था की ओर से लगाए जाने वाले पौधों की पानी की आवश्यकता निरंतर पूरी होती रहे; इसके लिए स्वयं के पानी के ई रिक्शा वाहन का भी शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि करणेश्वर योजना में जो 5 मल्टी बनी हुई हैं उसमें किसी भी पौधे को पानी का अभाव व पानी की कमी की वजह से खत्म नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा भी और जहां भी संभव होगा वहां भी पौधों के लिए इस वाहन के द्वारा पानी की पूर्ति की जाएगी क्योंकि देखने में आता है कि बरसात के समय में गली-गली में लोग पौधारोपण तो कर देते हैं परंतु इसके बाद उनकी सुरक्षा व पानी का इंतजाम ना हो पाने की वजह से वह देखते ही देखते दम तोड़ देते हैं।

आज के इस कार्यक्रम में ओम ग्रीन मीडोज के प्रबंधक पदम जैन, सुरेंद्र जैन, संस्था के जिला संयोजक श्याम मनोहर हरित, महामंत्री धवल सिंघल, युवा नेता हितेंद्र शर्मा, सह विभाग संयोजक राजेंद्र मेघवाल, प्रकृति प्रेमी गोपाल यादव, राजेश कोठारी राजेंद्र खंडेलवाल आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात

क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में सरकार, आएगा नया आयकर अधिनियम, खत्म हो जाएंगी कई धाराएं

अब ना फटेंगे बादल और ना मचेगी बाढ़ से तबाही | मोदी सरकार ने बनाया ये एक्शन प्लान, वैज्ञानिकों ने शुरू किया काम

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया

अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…

श्राद्ध पक्ष: जानिए कौवे से जुड़े शकुन और अपशकुन का रहस्य

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें