अस्पताल की लापरवाही ने कर दी गफलत: रेशमा को दे दिया लड़का और निशा को दे दी लड़की, DNA जांच हुई तो हुआ यह | दस दिन तक मां के आंचल से दूर रहे नवजात

जयपुर 

राजधानी जयपुर में सरकारी अस्पताल की लापरवाही ने ऐसी गफलत खड़ी कर दी कि दो नवजात को दस दिन तक अपनी मां के आंचल से दूर रहना पड़ा जब DNA जांच हुई तो पता लगा कि इन नवजात की असल मां कौन हैDNA जांच के बाद सब उल्टा-पुल्टा हो गया। यानी जिसको पहले लड़का सौंपा उसको लड़की दे दी गई और जिसको पहले लड़की सौंपी गई थी उसको जांच के बाद लड़का सौंप दिया गया।

मामला जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित महिला अस्पताल का है जहां अस्पताल की लापरवाही से नवजात बदल गए हालांकि अस्पताल स्टाफ को अपनी गलती का अहसास हो गया था, लेकिन तीन दिन बाद लेकिन तब तक सिर से पानी गुजर चुका था। जब अस्पताल स्टाफ ने उन्हें बताया कि भूलवश बच्चे बदल गए हैं तो इसके बाद दोनों ही परिवारों ने DNA जांच होने तक बच्चों को छोड़ दिया। नतीजतन दोनों नवजात को आठ दिन तक अपनी मां का दूध नसीब नहीं हुआ।

जब DNA रिपोर्ट आ गई तब जाकर स्थिति साफ हो गई। दरअसल 1 सितंबर को  रेशमा और निशा की डिलीवरी जयपुर के सांगानेरी गेट महिला अस्पताल में हुई थी डिलीवरी के बाद रेशमा को बताया गया कि उनके लड़का पैदा हुआ है जबकि निशा को बताया गया कि उनको लड़की पैदा हुई है 3 दिन बाद यानी 3 सितंबर को रेशमा और निशा को कहा गया कि उनके बच्चों की जांच करनी है जिसके बाद जब दोनों ही अपने नवजात बच्चों को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे तो उन्होंने रेशमा से कहा कि आप को लड़की और निशा को कहा गया कि आपके लड़का पैदा हुआ था लेकिन भूल से बच्चे बदल गए हैं

इस घटना के बाद तो अस्पताल में हंगामा मच गया, जिसके बाद दोनों ही बच्चों को एनआईसीयू (NICU) में भर्ती करा दिया गया रेशमा और निशा के परिजन लगातार दावा कर रहे थे कि बच्चा उनका है और बच्ची को दोनों ही परिवार अपनाना नहीं चाह रहे थे मामला जब बढ़ने लगा तो पुलिस की मौजूदगी में आखिरकार बच्चों का डीएनए टेस्ट किया गयाडीएनए रिपोर्ट से साफ हो सका कि बच्ची की असली मां रेशमा के लड़का नहीं लड़की पैदा हुई थी और लड़के की असली मां मां निशा है

अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा ने बताया कि जो हमने तय किया था वहीं रिपोर्ट में मिला है। यह मानवीय भूल थी। हमें बच्चा अदला बदली की गफलत का अहसास होने पर हमने ईमानदारी का परिचय दिया और गलती को सुधार लिया।अगर हम चुप रहते तो किसी को पता नहीं लगता कि बच्चे बदल गए है। हमारा उद्देश्य यही था कि बच्चों को उनकी ही मां मिले। अब बच्चे सही जगह पहुंच गए है। अब भविष्य में इस तरह की गलती नहीं हो,इसके लिए सभी को सतर्क रहने का कहा हैं।

निलंबित कुलपति अमेरिका सिंह को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका, FIR रद्द करने से किया इंकार, गिरफ्तारी तय

गहलोत सरकार के RAS अफसर के वॉट्‌सऐप मैसेज से मचा बवाल, हिन्दू देवताओं को बताया रेपिस्ट और हनुमानजी को बन्दर, ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

OMG! जब बैंक में लोन लेने पहुंच गया रोबोट, फिर क्या हुआ; देखिए यह वीडियो

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

सुखद खबर: वाल्मीकि समाज की बेटी के सिर से उठा पिता का साया तो गांवों वालों ने निभाई ब्याह की सारी रस्में

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

बिना परीक्षा होगी असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती, नियमों को बदला, ऐसे निर्धारित होंगे अंक

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां