भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की बैठक में तहसीलों से आए प्रतिनिधियों ने उठाए ये मुद्दे | महासंघ का स्थापना दिवस मनाने का भी हुआ फैसला

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की गुरूवार को हुई बैठक में तहसीलों से आए प्रतिनिधियों ने जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था और संगठन की मजबूती को लेकर कई मुद्दे उठाए। इसके साथ ही महासंघ का स्थापना दिवस इस साल 27 दिसम्बर को मनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। महासंघ के चुनावों के बाद उसकी आज प्रथम आम सभा एवं कार्यकारिणी की बैठक थी। इसमें महासंघ की जिले एवं शहर की समस्त इकाईयों ने हिस्सा लिया।

टेरर फंडिंग को लेकर PFI पर NIA – ED का राजस्थान और UP सहित 11 राज्यों में सबसे बड़ा एक्शन, 106 गिरफ्तार | जानिए आज के एक्शन की बड़ी बातें

महासंघ के  जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल के अनुसार जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में  सर्वप्रथम ईश वन्दना के बाद मीटिंग का एजेंडा रखा गया और कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने साल भर का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके बाद सबसे पहले भरतपुर व्यापार महासंघ का स्थापना दिवस दिसम्बर माह की 27 तारीख को रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। विशिष्ट  अतिथि भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के संरक्षक माननीय सीताराम अग्रवाल, कपूरचन्द सिंघल माचिस वाले, दामोदर लाल गर्ग थे।

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

मीटिंग में भरतपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सभी सदस्यों ने रोष प्रकट किया तथा इस सम्बन्ध में जल्दी ही भरतपुर के एस.पी. एवं आई.जी. से विचार विमर्श कर ज्ञापन देने का फैसला किया गया। बयाना व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने कहा कि बयाना में चल रहे रेलवे के खिलाफ आन्दोलन को समर्थन देने एवं बयाना में आएदिन हो रही चोरियां आदि की घटनाओं को पुलिस अधिकारियों को अवगत कराने का आग्रह किया। इसी प्रकार कामां से आए कैलाश लोहिया ने भी कामां में कानून की व्यवस्था सही नहीं होने पर रोष व्यक्त किया तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया।

व्यापार महासंघ के जिला मंत्री भगवान दास बंसल ने भरतपुर इकाई  का अध्यक्ष बनाने पर जोर दिया जिस पर जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने उनको आश्वस्त किया कि भरतपुर शहर की समस्त इकाईयां एक लिखित पत्र भरतपुर जिला व्यापार महासंघ को भेजें जिसकी चर्चा कार्यकारिणी में की जाकर उचित निर्णय किया जाएगा। वैर के अध्यक्ष सुभाष जिंदल ने भी संगठन को मजबूत करने के बारे में अपने सुझाव दिए जबकि नदबई से आए  सुभाष जिंदल ने अगली कार्यकारिणी की बैठक नदबई करने का आग्रह किया।

तेजवीर सिंह, उमेश बंसल सीकरी, चन्दा पडा, विपुल शर्मा आदि ने भी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। विशिष्ट  अतिथि संस्था के संरक्षक सीताराम अग्रवाल, कपूरचन्द सिंघल, दामोदरलाल गर्ग ने अपने विचारों में संगठन को सर्वापरी मानते हुए भविष्य में भी संगठन को और अधिक गति देने के लिए अपना  सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

बैठक में अशोक शर्मा, चन्द्रशेखर, राकेश मित्तल, बंटू भाई, प्रदीप शर्मा, विनय अग्रवाल, अंजुम सिंघल, खेमचंद गुप्ता, ओमप्रकाश, संजय खंडेलवाल, महावीर सिंह, लालाराम, मुकेश चंद, प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश, चंदा पण्डा, गुलशन मलिक, श्रीकिशन, जगदीश, पवन चौधरी, नत्थी सिंह, कालू गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, गोपी सिंह, सुमनेश, अनिल लोहिया, विष्णु लोहिया, बनवारी लाल, अशोक जैन, सीए अंकुर खंडेलवाल, मनीष मेहरा, शंकर लाल, इन्दुशेखर, रोहित चौधरी, श्याम, दिलीप पंडित, प्रीतम सिंह, यज्ञदत्त शर्मा, नवीन शर्मा, चन्द्रमान गुप्ता, जितेन्द्र गोयल, हरपाल सिंह, रवि कुमार, रूप्या सिंघल, नीरज शर्मा, रूपसिंह परमार, रघुवीर टुण्डा आदि के अलावा काफी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे। अंत में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

टेरर फंडिंग को लेकर PFI पर NIA – ED का राजस्थान और UP सहित 11 राज्यों में सबसे बड़ा एक्शन, 106 गिरफ्तार | जानिए आज के एक्शन की बड़ी बातें

रेलवे के वेलफेयर इंस्पेक्टर और तकनीशियन ने मांगी 3 लाख 35 हजार  की घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा | एकबार भनक लगते ही बच गए थे घूसखोर

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में दबी मिलीं चोरी की गई हजारों बेशकीमती किताबें, दीवार तोड़कर निकालीं गई

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल