मल्लखंभ फेडरेशन में 7 लड़कियों व एक युवक ने की यौन उत्पीड़न  की शिकायत, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश इंदौलिया को देना पड़ा इस्तीफ़ा | फेडरेशन की मान्यता भी छिनी

नई दिल्ली / भरतपुर 

मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत का मामला सामने आया है। इसको लेकर अध्यक्ष रमेश इंदौलिया को पद से इस्तीफ़ा तक देना पड़ गया है। रमेश इंदौलिया के खिलाफ सात लड़कियों और एक युवक ने शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दिल्ली मल्लखंभ फेडरेशन में की थी। मामला सामने आने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने भी सख्त कदम उठाते हुए मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता वापस ले ली है।

टेरर फंडिंग को लेकर PFI पर NIA – ED का राजस्थान और UP सहित 11 राज्यों में सबसे बड़ा एक्शन, 106 गिरफ्तार | जानिए आज के एक्शन की बड़ी बातें

सभी सातों छात्रा खिलाड़ी राजस्थान के अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं, जिनके साथ मई-जून में घटना होने की शिकायत सामने आईजिसके बाद फेडरेशन की स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की इसमें यह मुद्दा उठाया गया। बैठक के निर्णय के बाद 18 सितंबर को रमेश इंदौलिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

खेल प्राधिकरण ने मान्यता छीनी, अनुदान रोका
भारतीय खेल प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाते हुए फेडरेशन के सभी वित्तीय अनुदान रोक दिए हैं साथ ही पूरे मामले की जांच होने तक मल्लखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता भी वापस ले ली है। फिलहाल मल्लखंभ फेडरेशन ने सभी शिकायतों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी सभी शिकायतों को लेकर जांच कर रही है। इधर, रमेश इंदौलिया का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस साजिश में भाजपा के एक-दो नेताओं का भी हाथ है। जबकि वह उन लड़कियों से कभी मिले ही नहीं हैं जिन्होंने उनकी शिकायत की है।