जयपुर
जयपुर में सोमवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। तेज रफ्तार का कहर ऐसा टूटा कि एक मां और उसकी दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा किशनगढ़-रेनवाल इलाके के हरसोली में ईंट-भट्टों के पास हुआ, जहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, सड़क पर दिल दहलाने वाला मंजर था।
तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों कारें तेज रफ्तार में थी, जिससे भयानक टक्कर हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तीन जिंदगियां बचाई नहीं जा सकीं।
मंजर जिसने सबको झकझोर दिया
पुलिस के मुताबिक, हादसे में किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। तभी उनकी कार सामने से आ रही एक दूसरी कार से भयानक तरीके से टकरा गई।
मौके पर ही दम तोड़ने वाले
🔴 जमना देवी (48) – पत्नी
🔴 शिमला (26) – बेटी
इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली
🔴 लक्ष्मी (20) – बेटी
गंभीर रूप से घायल
🔴 बाबूलाल यादव
🔴 बेटा सुनील
🔴 बेटी राजू

हादसे के बाद मचा कोहराम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से हटाया गया, तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। तेज रफ्तार और लापरवाही ने फिर से एक परिवार को उजाड़ दिया। इस दिल दहला देने वाले हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बैंक बैलेंस देख उछले, फिर मैसेज पढ़ धड़ाम! कॉलेज प्रोफेसर्स को मिली ‘गलतफहमी वाली खुशी’