भरतपुर
भरतपुर जिले की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) के विज्ञान संकाय के प्राणीशास्त्र (Zoology) में एम.एससी. एवं वाणिज्य संकाय के व्यावसायिक प्रशासन (Business Administration) में एम.कॉम की कक्षाएं खोलने की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने इन विषयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
RD Girls College में इन विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू होने से जिले की छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिले की छात्राएं लंबे अरसे से प्राणीशास्त्र (Zoology) में एम.एससी. एवं वाणिज्य संकाय के व्यावसायिक प्रशासन (Business Administration) में एम.कॉम की कक्षाएं शुरू करने की मांग करती आ रही थीं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुजाता चौहान ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा था। छात्राओं की मांग स्वीकार किए जाने पर उनमें अत्यन्त हर्ष व्याप्त है। उन्होंने इस मांग को पूरा किए जाने पर मुख्यमंत्री धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्राचार्य डॉ. चौहान ने बताया कि भरतपुर में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित होने के कारण प्राणिशास्त्र विषय की व्यापक उपयोगिता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक छात्राएं किसी भी ई-मित्र पर जाकर प्राणिशास्त्र तथा व्यावसायिक प्रशासन विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय में सम्पर्क करने को कहा है।
इतने पद हुए स्वीकृत
सरकार ने इस कॉलेज में स्नातकोत्तर में इन विषयों को पढ़ाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल चार पदों की मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रयोगशाला सहायक के दो पदों की भी मंजूरी दी गई है। ये सभी पद राजसेस सोसायटी के अधीन रहेंगे। नीचे देखिए मूल स्वीकृति:
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, 13 जिलों के कलक्टर बदले | देखें पूरी लिस्ट
राज्य सेवा में समायोजित शिक्षकों के जीवन को असहज और असुरक्षित बनाने वाले कारणों पर एक नजर
राजस्थान में ये RAS अफसर हो गए प्रमोट, अब बन गए IAS अफसर | देखिए पूरी लिस्ट
रद्द हो सकती है सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021, पुलिस मुख्यालय ने सरकार को की सिफारिश
नए पैनल से लोक अभियोजकों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक | जानें वजह
2 जिलों में नगर निगम, 3 नए नगर परिषद और 7 नई नगर पालिका घोषित | 4 नगर पालिका भी क्रमोन्नत
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए

नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें