भरतपुर: रिश्वत लेते हुए गिरदावर गिरफ्तार, जमीन का दाखिला खारिज करने एवं नामान्तकरण खोलने की एवज में मांगी थी घूस

भरतपुर 

ACB की टीम ने  बुधवार शाम को भरतपुर जिले में एक भू-अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) को साढ़े तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसने यह घूस परिवादी के पिता द्वारा क्रयशुदा जमीन का दाखिला खारिज करने एवं नामान्तकरण खोलने की एवज में मांगी थी।

वकीलों को अपराधी बताने पर सरकार ने RAS को किया सस्पेंड

गिरफ्तार गिरदावर का नाम सुरेन्द्र कुमार धाकड़ पुत्र रेवती प्रसाद निवासी बिचपुरी पट्टी, तहसील वैर हाल निवासी लालबाग कॉलोनी, बयाना है और वह बयाना तहसील के हलका मिलकपुर में तैनात है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की भरतपुर एस.यू. इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता द्वारा क्रयशुदा जमीन का दाखिला खारिज करने एवं नामान्तकरण खोलने की एवज में गिरदावर सुरेन्द्र कुमार धाकड़ 3 हजार 500 रुपए रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी भरतपुर एस.यू. इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर सुरेन्द्र कुमार धाकड़ को परिवादी से 3 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

वकीलों को अपराधी बताने पर सरकार ने RAS को किया सस्पेंड

जस्टिस DY Chandrachud बने भारत के 50वें CJI, पिता के फैसलों को दिया था पलट

आधी रात बाद भूकंप, आधा दर्जन लोगों की मौत, राजस्थान के जयपुर और भरतपुर सहित आठ जिलों में भी धूजी धरती

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला