आगरा में BEO 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

आगरा 

आगरा में गुरूवार को विजीलेंस टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार BEO का नाम प्रमोद कुमार है और वह बरौली अहीर में तैनात था। उसने पचास हजार की घूस एक शिक्षक के एरियर भुगतान के एवज में मांगी थी। इस बीईओ के खिलाफ बरौली अहीर ब्लॉक के गंगरऊआ प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप यादव ने शिकायत की थी कि एरियर भुगतान की फाइल को बीईओ ने रिश्वत न देने पर अकटा रखा है। उससे 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगी जा रही है।

सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद गुरूवार को ट्रैप की योजना बनाई गई। आज जब पीड़ित शिक्षक रुपए लेकर बीईओ के पास पहुंचा तो विजिलेंस की टीम सक्रिय हो गई। शिक्षक ने जैसे ही रुपए बीईओ को  दिए तो टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार BEO प्रमोद कुमार के खिलाफ मथुरा में तैनाती के दौरान भी कई शिकायतें थीं। एक महिला शिक्षक ने उनके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत थी। आगरा में शिक्षकों परेशान किया जा रहा था। शिक्षकों ने बताया कि बीईओ संस्तुति की गई फाइलों को जानबूझकर रोक लेते थे। शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी कर मामलों टालमटूल रवैया अपनाते थे।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

अनुदानित से हुए समायोजित शिक्षाकर्मियों का कौन बनेगा संकट मोचक?| व्यथा RVRES कार्मिकों की

बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल का केंद्र में बढ़ा कद, अब कानून मंत्रालय का भी मिला जिम्मा | कौन हैं अर्जुन मेघवाल; जानिए यहां

बैंकों में पड़े 35 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, अब खोज-खोज कर लौटाएंगे पैसा | शुरू होने जा रहा है ये स्पेशल कैम्पेन

गुजरात के जिन 40 जजों का प्रमोशन हुआ था रद्द; अब उन्होंने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा |  डिमोशन के खिलाफ बोले- ये तो बड़ी बेइज्जती वाली बात | राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को लेकर अब ये हुआ; जानिए पूरा मामला

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इंजीनियर्स, स्टेशन कंट्रोलर सहित कई पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई