भरतपुर में सैंतालीस साल के अधेड़ ने फांसी के फंदे से लटकर दी जान | सुसाइड नोट में बताई ये वजह

भरतपुर 

भरतपुर जिले में सैंतालीस साल के एक अधेड़ ने बुधवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। गुरूवार सुबह  परिवार के लोग जब सोकर उठे तो कमरे में फंदे से शव लटका देखकर उनकी चीख निकल गई। मृतक के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने सुसाइड करने की वजह बताई है और इसके लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना भरतपुर जिले के कामां थाना इलाके में कुट्टी मोहल्ले की है जहां अधेड़ ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान संजीव गुलाटी पुत्र स्व. चानन दास गुलाटी के रूप में हुई है और वह अपनी पत्नी रजनी और बेटी लवी उम्र 13 साल के साथ रहता था। पुलिस को परिजनों ने बताया कि  संजीव ने बुधवार रात  अपनी पत्नी और बेटी के साथ खाना खाया और सो गया। देर रात संजीव उठा और घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी।

गुरूवार सुबह जब संजीव की पत्नी उठी तो संजीव कमरे में नहीं था। जिसके बाद उसने संजीव को पूरे घर में ढूंढना शुरू किया। तब घर की दूसरी मंजिल पर संजीव का शव कमरे में फंदे से लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। जिसके बाद रजनी ने अपने रिश्तेदारों को घटना के बारे में बताया।

दूसरे कमरे में मिला सुसाइड नोट
मरने से पहले संजीव ने एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है जो दूसरे कमरे में उसकी बेटी को मिला। सुसाइड नोट में उसने कुछ लोगों से परेशान होने का जिक्र किया है और तीन लोगों के नाम भी लिखे हैं और बताया है कि इन तीनों ने उसे इतना परेशान किया है की उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। सुसाइड नोट में संजीव गुलाटी ने बताया है कि उसने शेरसिंह उर्फ कल्लो निवासी कनवाड़ा से 1 लाख 80 हजार रुपए लिए थे और अब तक 12 लाख 40 हजार रुपए दे चुका है। अब वह 3 लाख रुपए और मांग रहा है।

इसी तरह  सुसाइड नोट में संजीव गुलाटी ने राजेश मीणा निवासी देवी दरवाजा कामां का भी जिक्र किया हैए और बताया है उससे एक महीने पहले 44 हजार रुपए उधार लिए थे। उसने धोखे से 100 रुपए के स्टाम्प पर 2 लाख 50 हजार रुपए लिखवा लिए। इसी तरह श्रीमान जेलदारजी निवासी बरौली धाऊ के पास चांदी का सेहरा रखा हुआ है। उससे दो महीने पहले 35 हजार रुपए उधार लिए थे।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

कोटा में दर्दनाक हादसा, बेकाबू बोलेरो ने मां – बेटे को रौंदा, मां की मौत | झोपड़ी में खाना बना रही थी मृतका, तभी रफ्तार ने बरपाया कहर

तेज धमाके के साथ शिमला के IGMC अस्पताल में फटा सिलेंडर, चारों तरफ छाया धुंए का गुबार, मरीज और तीमारदारों में मची भगदड़ | देखें VIDEO

पकड़ा गया कस्टमर्स के करोड़ों डकारने वाला PNB का कैशियर | शाही शौक और सट्टेबाजी में  उड़ा दी लोगों की मेहनत की कमाई

SBI कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, बैंक अपने सिस्टम में करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानिए डिटेल

सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश; वकील हड़ताल पर नहीं जा सकते, न ही न्यायिक कार्यों से बच सकते हैं’ | जानिए  सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

मोदी सरकार 2024 में फिर सत्ता में लौटी तो अमीरी-गरीबी की खाई पाटने के लिए उठा सकती है ये बड़ा कदम | जानिए सरकार का क्या है पूरा प्लान