भुसावर
भुसावर उपखंड के गांव बल्लभगढ़ के नगला दोलतपूरा से वनविभाग की टीम ने एक घायल मादा जरक को रेस्क्यू कर अपने कब्जे में लिया है। उसके जख्मों का वन विभाग की पौध शाला पर उपचार किया जा रहा है।
सीता नाका छेड़ के वनपाल नरेश सैनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगला दौलतपुरा निवासी रघुनाथ सैनी के घर में मादा जरक होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वे विभाग की टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे और ग्रामीणों की सहायता से सफलता पूर्वक रेसक्यू किया गया। उन्होंने बताया कि मादा जरख के चोट लगी हुई थी। इसलिए उसे उपचार के लिए वन पौधशाला में लाकर उपचार करवाया जा रहा है। मौके पर आस पास ग्रामीण जरख को देखने बड़ी तादात में एकत्रित हो गए।
टीम में वनपाल नाका सीताछेड़ नरेश सैनी के अलावा फोरेस्टर, रविंद्र सिंह, हरिओम सैनी, लखनसिंह, हरगोविन्द, रामजीत भगवानसिंह, गिरबर सैनी आदि मौजूद रहे।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें