महापंचायत में वैश्य समाज ने दिखाई ताकत, चुनावों में मांगी बीस फीसदी हिस्सेदारी | EWS आरक्षण भी बढ़ाने की मांग

जयपुर 

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी रोड मैदान में रविवार को सम्पूर्ण वैश्य समाज ने महापंचायत आयोजित कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और राजनीति में वैश्य समाज के लिए पर्याप्त हिस्सेदारी मांगी महापंचायत में वैश्य समाज के 50 से अधिक प्रमुख घटकों के पदाधिकारी एक जाजम पर इकट्ठा हुए और समाज राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक भागीदारी को लेकर चर्चा की। इस दौरान वैश्य समाज की भावी योजनाओं के प्रस्ताव भी पारित किए गए। महापंचायत में राजस्थान के 50 जिलों से वैश्य समाज के लोग पहुंचे।

मौन…

वैश्य महापंचायत में समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टियों से 35 टिकटों की मांग की है। साथ ही ईडब्लयूएस आरक्षण 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने की मांग की गई। समारोह के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने कहा कि प्रदेश में समाज की आबादी के अनुपात में कभी भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है। समाज को विधानसभा चुनाव में 30 से 35 टिकट देने के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी उचित प्रतिनिधित्व मिले।

महापंचायत में इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भी समाज को उचित प्रतिनिधित्व  देने, समाज के व्यापारी वर्ग के लिए व्यापारी कल्याण आयोग का गठन करने, समाज के जो पिछड़े लोग हैं उनकी सहायता के लिए ईडब्ल्यूएस की सीमा को 10% से बढ़ाकर 14% करने की मांग की गई। संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से आए समाजजन महापंचायत में शामिल हुए।

सुबह सात बजे से आयोजन स्थल पर समाजजनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। समाजबंधुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए थे। बाहर से आए समाजबंधुओं के ठहरने-भोजन की व्यवस्था भी की गई। एक समान पोशाक में समूह में कार्यक्रम स्थल पहुंची महिलाओं ने बॉलीवुड के गीतों पर डांस किया। वहीं, चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों ने समाजजन के सेहत की जांच की।

मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक कालीचरण सराफ व अशोक लाहोटी सहित समाज के अन्य प्रबुद्धजन ने एकजुटता का आह्वान किया। गर्ग ने वैश्य कल्याण आयोग की स्थापना का समर्थन करते हुए कहा कि इससे व्यापारी वर्ग को संबल मिलेगा। महापंचायत में महेंद्र सिंघवी, ग्रेटर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट, नरेश मेहता, उमरावमल सिंघी, सत्यनारायण काबरा, केदारमल भाला, कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल, संगीता गर्ग, रमेश चंद गुप्ता, ध्रुवदास अग्रवाल, एन के गुप्ता, गोपाल गुप्ता, सुभाषचंद्र जैन, वीर कुमार जैन, ताराचंद नाटाणी व चारू गुप्ता सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

ये की मांगें