भरतपुर
भरतपुर में राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कच्छवाहा और मंत्री सुभाष गर्ग ने भरतपुर में सर्किट बैंच का उद्घाटन किया।अब भरतपुर जिले के परिवादियों को अपील के लिए जयपुर नहीं जाना पड़ेगा और 50 लाख से ऊपर के परिवादों का भी निपटारा भरतपुर में ही होगा।
आपको बता दें कि लंबे समय सर्किट बैंच की मांग चल रही थी। 2013 में बार के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक मुद् गल एडवोकेट ने भी मांग की थी। आज दीपक मुद् गल ने राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र कच्छवाहा और साथ में राज्य उपभोक्ता आयोग के सदस्य शैलेंद्र भट्ट सहित अन्य अतिथियों का माला दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस मौके पर ज़िला जज राघवेंद्र काछवाल, आयोग अध्यक्ष यतींद्र प्रकाश शर्मा, सविता सिघल, निजी सहायक नरेन्द्र गुप्ता,रीडर सुनील जैन, बार अध्यक्ष नरेंद्र गौतम, पावन कोनतेय,,रचना सिनसिनवार, प्रेम सैनी, रूपेंद्र सिंह सहित आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें