जयपुर
जयपुर (Jaipur) गणगौरी बाजार स्थित मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय (Maa Shabari Government Girls College) में एन.एस.एस. (NSS) के तत्वावधान में प्राचार्य ओ. पी . मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को साम्राज्ञी अहिल्याबाई होल्कर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
निबंध लेखन में लोकमाता महारानी अहिल्याबाई के जीवनदर्शन को निबंधात्मक शैली में प्रस्तुत किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में डॉ. अनुजा शर्मा, डॉ. किरणबाला एवं डॉ. सुशीला सारस्वत निर्णायक मंडल में रहीं। बीए पार्ट द्वितीय की छात्रा खुशी प्रथम, बीए पार्ट प्रथम की छात्रा कलश द्वितीय एवं बीए पार्ट द्वितीय की नेहा वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी एवं अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर आदर्श भारतीय नारी का अप्रतिम उदाहरण हैं। उनके कुशल प्रशासन, सेवा, त्याग, न्याय, कला, दर्शन, कुटीर उद्योग, सामाजिक सुधार, महिला शिक्षा एवं संस्कृति के उत्थान आदि क्षेत्रों में उनका तत्कालीन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण व अतुलनीय योगदान रहा है। ऐसे वन्दनीय चरित्र से आज की युवा पीढ़ी का साक्षात्कार करवाना इन कार्यक्रमों का लक्ष्य है।
लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन दर्शन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चार टीम बनायी गयी। प्रत्येक टीम में चार – चार छात्राएं रही। प्रत्येक टीम से 8-8 प्रश्न पूछे गए। जिसमें सर्वाधिक सही उत्तर देने पर टीम A प्रथम एवं टीम D द्वितीय स्थान पर रही। टीम ए में कु. खुशी, कु. कोमल शर्मा, कु. रोशनी, कु. पलक साहू एवं टीम D में रिफजा, किरण, पायल और योगिता ने भाग लिया। इस अवसर पर बहुसंख्या में स्वयंसेविकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला
डिप्टी मैनेजर की फुर्ती से लुटने से बची पंजाब नेशनल बैंक, मैनेजर पर ताना कट्टा | एक बदमाश दबोचा
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, केन्द्रीय केबिनेट ने दी 78 दिनों के बोनस को मंजूरी
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें