पानी के लिए नगर में किसानों का प्रदर्शन कल, उपखंड अधिकारी को देंगे ज्ञापन

नगर (डीग)

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने एवं रुपारेल नदी को ERCP में जोड़ने की मांग को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के किसान क़स्बा नगर में प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम अलग – अलग ज्ञापन उपखन्ड अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। पानी की मांग को लेकर किसान बुर्जा मन्दिर सुन्दरावली में पिछले एक जून से लगातार धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं और इन्हीं मांगों के समर्थन में कल नगर के उपखन्ड मुख्यालय पर किसान पानी मांगेंगे।

सुधा चौधरी हत्याकांड: हत्यारी बनी रिश्तों की यह डोर- देवर ने दूसरी भाभी के साथ मिलकर दी सुपारी, फिर भाभी ने अपने भाइयों को भी किया शामिल | शूटर नहीं मिला तो नाबालिग से करवाई हत्या

किसान संघर्ष समिति के संयोजक मोहना गुर्जर और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने प्रदर्शन की तैयारियों का जायजा लिया और क्षेत्र के अनेक गांवों में ग्रामीणों से जन सम्पर्क कर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि पानी की मांग को लेकर किसान 30 जून को प्रातः 10 बजे कस्बा नगर के डाक बंग्ला में एकत्रित होंगे जो एक साथ पैदल मार्च करते हुए उपखन्ड अधिकारी कार्यालय पर  प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर पानी की समस्या के समाधान हेतु किसान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम दो अलग – अलग ज्ञापन देंगे।

इसी प्रदर्शन की तैयारियों के तहत किसान नेताओं ने ग्राम सुन्दरावली, पाटका, सुजालपुर का दौरा कर किसानों से बातचीत की और प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की। ग्राम सुन्दरावली में गांव के पंच पटेलों  की बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लेने का निर्णय लिया।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सुधा चौधरी हत्याकांड: हत्यारी बनी रिश्तों की यह डोर- देवर ने दूसरी भाभी के साथ मिलकर दी सुपारी, फिर भाभी ने अपने भाइयों को भी किया शामिल | शूटर नहीं मिला तो नाबालिग से करवाई हत्या