जीवन पर्यन्त बने रहते हैं युवावस्था में प्राप्त संस्कार: डॉ. जैनेन्द्र कुमार गुप्ता | RD Girls College में NSS का स्वच्छता दिवस

भरतपुर 

भरतपुर (Bharatpur) के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय (RD Girls College) में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुजाता चौहान की अध्यक्षता में ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता दिवस’ मनाया गया।

संभागीय आयुक्त और सीनियर IAS राजेंद्र विजय के ठिकानों पर ACB ने दी दबिश | दौसा, कोटा और जयपुर में सर्च | कांग्रेस शासन में कलक्टर बने और अब भाजपा सरकार ने बनाया सम्भागीय आयुक्त

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर फोर एस.- 1. स्वभाव 2. स्वच्छता 3. संस्कार 4. स्वच्छता की सारगर्भित व्याख्या करते हुए कहा कि युवावस्था में प्राप्त संस्कार जीवन पर्यन्त बने रहते हैं। अतः हमें युवाओं में अच्छे संस्कार प्रारम्भ से ही ढालने चाहिए। प्राचार्य प्रो. चौहान ने अध्यक्षीय उद्‌बोधन में गांधी जी के तीन बंदरों के उद्धरण के माध्यम से स्वयं सेविकाओं को मन, वचन तथा कर्म से अपने जीवन में स्वभाव तथा संस्कार की स्वच्छता एवं शुचिता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि स्वच्छता जब तक बाहरी है तब तक उसका कोई विशेष महत्त्व नहीं होता, लेकिन स्वच्छता जब स्वभाव तथा संस्कारों में ढल जाती है तो वह युग परिवर्तनकारिणी होती है।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. चौहान एवं मुख्य अतिथि डॉ. जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने ‘स्वच्छता ही सेवा पोस्टर’ तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयंसेविकाओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा जांगिड पुत्री श्यामसुन्दर स्नातक तृतीय वर्ष प्रथम, दीक्षा कुमारी पुत्री महिपाल सिंह द्वितीय, सलोनी सिंह पुत्री सत्येन्द्र सिंह स्नातक तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में पायल पुत्री हेमराज शर्मा बी.एससी. तृतीय वर्ष-प्रथम स्थान, अंजलि कुमार पुत्री देवेन्द्र सिंह बी.एससी. द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान, कनिष्का जैन पुत्री पारस जैन स्नातक प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही।

स्वयंसेविकाओं ने गांधी जयन्ती (अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस) एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयन्ती पर अपने विचार व्यक्त करने के साथ-साथ स्वच्छता दिवस पर भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण” का कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी दीवान सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अंशु गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नटवर सिंह, निशांत सिंह चौहान, एन.एस.एस. सहायक मनीष पुरी. देवीसहाय मीणा, जगमाल सिंह सागर, विश्वेन्द्र सिंह, एन.एस.एस. परामर्शदात्री समिति सदस्य प्रो. निशा गोयल तथा समस्त संकाय सदस्य एवं एन.एस.एस. स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ किया गया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

संभागीय आयुक्त और सीनियर IAS राजेंद्र विजय के ठिकानों पर ACB ने दी दबिश | दौसा, कोटा और जयपुर में सर्च | कांग्रेस शासन में कलक्टर बने और अब भाजपा सरकार ने बनाया सम्भागीय आयुक्त

राजस्थान पुलिस सेवा के 114 अफसरों के तबादले | नीचे देखें लिस्ट

UP: अफसर की यातनाओं से परेशान प्रिंसिपल ने स्कूल में लगाई फांसी | सुसाइड नोट में बताईं ये वजहें

भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात

क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में सरकार, आएगा नया आयकर अधिनियम, खत्म हो जाएंगी कई धाराएं

अब ना फटेंगे बादल और ना मचेगी बाढ़ से तबाही | मोदी सरकार ने बनाया ये एक्शन प्लान, वैज्ञानिकों ने शुरू किया काम

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया

अचानक से मेरी बातें, बस यादें बन जाएंगी…

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें