दौसा
दौसा में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर जिला समिति गठित कर दी है। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अभयशंकर शर्मा एडवोकेट इस समिति के जिला संयोजक होंगे। जबकि जिला महामंत्री रवि पालीवाल सह संयोजक होंगे। दौसा जिले में परिवर्तन संकल्प यात्रा 9 सितंबर को प्रवेश करेगी और 11 सितंबर 2023 तक रहेगी।
देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में
पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि दौसा जिले में परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिए पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अभयशंकर शर्मा के संयोजकत्व में एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सैनी स्वागत प्रमुख, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा कार्यक्रम प्रमुख, जिला महामंत्री लाखन सिंह गुर्जर सभा प्रमुख, जिला उपाध्यक्ष रामराज गुर्जर वाहन प्रमुख, जिला मंत्री सोमेश विजय व भाकरी पंचायत समिति सदस्य किशोरी लाल प्रचार प्रसार प्रमुख होंगे।
इसी तरह रूट प्रमुख- जितेंद्र सिंह राजावत जिला उपाध्यक्ष, आवास प्रमुख- मुरारी धोकरिया जिला कोषाध्यक्ष, भोजन प्रमुख- बाबूलाल जैमन जिला प्रवक्ता, मीडिया प्रमुख- दीपक जोशी जिला मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रमुख- रितेश पारीक जिला सोशल मीडिया संयोजक, प्रशासनिक प्रमुख- विक्रम सिंह डोई पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख- महावीर डोई जिला कार्यालय मंत्री, अतिथि प्रमुख- रामकिशोर मीणा पूर्व मंत्री, डाक्यूमेंटेशन प्रमुख- रवि हाडा जिला उपाध्यक्ष, मोर्चा यात्रा समन्वयक- कमलेश जोशी जिला मंत्री को बनाया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भी परिवर्तन संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र समिति का गठन किया जा रहा है।
पार्टी जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा के अनुसार परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान जिले में पांच बड़ी सभाएं होंगी। बांदीकुई व दौसा में दो रात्रि विश्राम होंगे। परिवर्तन यात्रा को लेकर जिले के जिन मार्गों से यात्रा निकलेगी उन मार्गों पर कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के झंडे बैनर स्वागत द्वार लगाकर भव्य स्वागत किया जाएगा।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में
राजस्थान में खोली जाएंगी 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
RPSC: आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के 5वें विकल्प से जुड़े नियम में हुआ बदलाव
