भरतपुर
हरित बृज सोसायटी की मासिक बैठक विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डा.अशोक पाराशर द्वारा की गई।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि फ्लावर शो फरवरी-2025 के प्रथम/ द्वितीय सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों से इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पिछले फ्लावर शो की अपार सफलता को देखते हुए इस बार फ्लावर शो तीन दिन तक चलेगा।
महासचिव सतेंद्र यादव ने बताया कि सोसायटी द्वारा जो पौधारोपण किया गया था उसमें से जो जो पौधे अतिवृष्टि के कारण खराब हो गए हैं,वर्षा का ये दौर समाप्त होने पर पुन: उनके स्थान पर नए पौधे लगाए जायेंगे। डा.संगीता चतुर्वेदी ने मियाबाकी पद्धति से पौधारोपण कर भरतपुर का पहला मियाबाकी जंगल सोसायटी द्वारा बनाए जाने के बारे में विस्तार से बताया। विकास मित्तल ने आगामी फ्लावर शो 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार फ्लावर शो पिछले शो से अधिक आकर्षक होगा। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यों को इससे जोड़ने पर जोर दिया। डा.सुनीता पांडे द्वारा मियावाकी जंगल लगाने के लिए कुछ स्थान सुझाए गए।
बैठक में जितेंद्र सिंह, पवन भारद्वाज, अरुण जैन, शंकरलाल, अंजना सोनी, संजू शर्मा ने भी अपने सुझाव रखे। बैठक में श्री ब्रह्मानंद शर्मा, मीना शर्मा, प्रभा सिंघल, मंजू गुप्ता, सीमा अग्रवाल, अशोक गुप्ता, जगदीश शर्मा, संदीप, तुलसीराम, सीमा सिंह, महेंद्र सोनी, सुनीता कुशवाह, आरती सिंह, शारदा गोयल, श्रीभगवान, हेमंत सिंह, नंदनी सिंह, वर्षा चौधरी, बृजेश गोस्वामी, लोकेश सिंघल, रेणु सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, दिलीप गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भजनलाल कैबिनेट ने लिए ये अहम फैसले, कर्मचारियों के तबादलों को लेकर बताई यह बात
क्या दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के बोनस में होगा इजाफा? | जानें क्या चल रही है सुगबुगाहट
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल | चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें