जयपुर में हादसा: सवारियों से भरी बस पलटी,1 की मौत, 24 घायल, मची चीख पुकार

जयपुर 

जयपुर में रविवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया सवारियों से भरी एक बस बेकाबू हो कर पलट गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई और 24 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।  जिस समय बस पलटी उस समय अधिकतर सवारियां भी नींद के आगोश में थीं।

हादसा जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके में दिल्ली रोड पर हुआ। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और सवारियों को बहार निकाला और घायलों को समीप के निजी अस्पतालों में पहुंचाया। लेकिन घायलों में से एक महिला को नहीं बचाया जा सका। बस दिल्ली से जयपुर आ रही थी

चंदवाजी पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह एक प्राइवेट बस हरिद्वार से जयपुर होते हुए अजमेर की ओर जा रही थी।  बस में करीब पैंतीस से चालीस सवारियां मौजूद थीं।  लबाना बस स्टैंड के पास अचानक बस बेकाबू होकर पलट गई हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया लोगों की सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची यातायात को डाइवर्ट करके निकाला गया बस उल्टी होने से यात्री उस में फंस गएस्थानीय लोगों की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया  एंबुलेंस की सहायता से घायलों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया

चंदवाजी थाना अधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार संभवतया बस चालक को नींद आने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बस की छत पर भी यात्रियों का सामान काफी ऊंचाई तक ओवरलोड था। इस वजह से बस का बैलेंस बिगड़ा और वो पलट गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को साइड में हटवाया और यातायात को सुचारु किया।

रेलवे के घूसखोर स्वास्थ्य निरीक्षक को सश्रम कारावास

BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन पर ब्याज दरें, अब इतना सस्ता मिलेगा कर्ज

EPFO: बढ़ सकती है EPF के लिए सैलरी लिमिट, कमेटी ने सरकार को भेजा ये प्रस्ताव

रेलवे के इन कर्मचारियों पर मंडराया संकट, सरेंडर किए जाएंगे पद, रेलवे बोला; गैर जरूरी हैं ये पद, जानिए क्या है पूरा प्लान