भरतपुर
68 वीं राज्य स्तरीय 17/19 वर्ष छात्र / छात्रा मलखम्ब प्रतियोगिता के द्वितीय मंगलवार को टीम प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। मीडिया प्रभारी श्यामसिंह प्रधानाचार्य, दिनेश चन्द प्रधानाचार्य, ब्रजेश कुमार व्याख्याता के अनुसार छात्र प्रतियोगिता 17/19 वर्ष टीम प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद छात्रा वर्ग की प्रारम्भ की जायेंगी।
प्रतियोगिता संयोजक एवं चयन समिति प्रमुख शशांक गुर्जर एवं मुख्य पर्यवेक्षक रवि अग्रवाल के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय भरतपुर रामेश्वर दयाल बंसल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह सागर, अति० जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती नीलिमा छावड़ा, डॉ. रमेश इन्दोलिया, नटवर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ने सभी निर्णायकों से परिचय कराया। नियंत्रण कक्ष सह-प्रभारी विजय सिंह कुन्तल ने बताया कि आज 17/19 वर्ष छात्र वर्ग टीम प्रतियोगिता में रोप एवं पोल मल्लखम्ब की प्रतियोगिताएं कराई गईं। टीम प्रतियोगिता में हैंगिंग मल्लखम्ब की प्रतियोगिता बुधवार प्रातः 08.00 बजे कराई जाएगी। टीम प्रतियोगिता में (पोल मल्लखम्ब, हँगिंग मल्लखम्ब एवं रोप मल्लखम्ब) प्रतियोगिताएं सम्पन्न होने के बाद 17/19 वर्ष छात्र वर्ग का टीम परिणाम जारी किया जाएगा। निर्णायक की भूमिका में निदेशक कार्यालय से नियुक्त भरतसिंह जोधपुर ग्रामीण, अर्जुन जोधपुर, पुष्पा नागौर एवं राजेन्द्र मीणा, कुसमेन्द्र भरतपुर ने निर्णायक की भूमिका निभायी। वहीं जलसिंह वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चिकसाना, रामराज सिंह जयपुर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

संयोजक एवं प्रधानाचार्य दीनदयाल तिवारी ने बताया कि विभिन्न संभागों से आने वाली टीमों का पंजीयन रजिस्टर के अलावा कम्प्यूटर पर भी इन्द्राज करवा दिया गया है। आवास व्यवस्था में लगे प्रभारी अनिल कुमार, श्रीमती सुनीता जाटव, रणधीर सिंह प्रधानाचार्य एवं अनूप सिंह व्याख्यता के अनुसार सभी जिलों की टीमों की बेहतर आवास व्यवस्था की गई है। जहां कहीं कोई कमी पाई गई उसको आवास परिवर्तित कर दिया गया है। पंजीयन समिति में नियुक्त दिनेश सिंह सिनसिनवार, युधिष्ठर सिंह, नरेश कुमार पंचोली, बालकृष्ण शर्मा के अनुसार सभी टीमों का पंजीयन, दल प्रभारियों एवं खिलाड़ियों के हस्ताक्षर रजिस्टर में करा लिए गए हैं। अजमेर संभाग से सबसे अधिक 123 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


गम्भीर सिंह डिप्टी फिजीकल के अनुसार आयोजन स्थल पर पानी, कैन्टीन, मेडीकल टीम एवं चल शौचालय आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। खेल के दौरान किसी खिलाड़ी को यदि कोई चोट लगती है तो क्रीडा स्थल पर ही उपचार उपलब्ध किया जाता है। प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं में राजेश कुमार, तारा सिंह, मुकेश चौधरी, ऐदल सिंह, अजय सिंह, रनवीर सिंह, शिवचरन लाल, सौरभ बघेल, सतीश पलसानिया, सचिन, रौनक, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती चंचल कुमारी, श्रीमती रमा कीर्ति, श्रीमती रामा, श्रीमती निशा पचौरी, पुरुषोत्तम शर्मा, सोनू कुमार का विशेष योगदान रहा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला
डिप्टी मैनेजर की फुर्ती से लुटने से बची पंजाब नेशनल बैंक, मैनेजर पर ताना कट्टा | एक बदमाश दबोचा
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, केन्द्रीय केबिनेट ने दी 78 दिनों के बोनस को मंजूरी
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें