Punjab Assembly Elections 2022: Charanjit Singh Channi होंगे पंजाब में कांग्रेस का CM चेहरा, राहुल बोले; कांग्रेस में कई डायमंड

लुधियाना 


सिद्धू बोले; राहुल गांधी बब्बर शेर


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार  को पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया। राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल  रैली के दौरान Charanjit Singh Channi को CM का चेहरा घोषित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई डायमंड हैं।

घोषणा से पहले वर्चुअल रैली में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई और और ऐ मेरे वतन के लोगो गाना बजाया गया। लता मंगेशकर के निधन के बाद ये आदेश जारी किया गया है कि सीएम चेहरे की घोषणा होने पर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा। अपनी घोषणा के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह राहुल गांधी की वजह से सीएम बने हैं।

पंजाब सीएम की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘ ये प्रदेश हिंदुस्तान का रक्षा कवच है। इस प्रदेश को अपना नेता स्वयं चुनना चाहिए। पंजाब की जनता की राय मेरी राय से अधिक महत्वपूर्ण है। हमने खुद तय नहीं किया है पंजाब का सीएम पार्टी के कार्यकर्ताओं की राय, नेताओं की राय और जनता की आवाज को सुनने के बाद तय किया गया है।

राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में कई डायमंड हैं 2004 से राजनीति में हूं मेरे पास भी थोड़ा अनुभव और दूरदर्शिता है सीएम पद के लिए एक डायमंड को सेलेक्ट करना मुश्किल टास्क है कई ऐसे लोग भी हैं जो हमारी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कोई भी राजनेता 15 दिन में नहीं जन्म लेता जो टीवी पर दिखते हैं केवल वे ही नहीं, संघर्ष करने वाला ही राजनेता बनता है

मैं राहुल गांधी का ऋणी: सिद्धू
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि मैं 13 साल से बीजेपी में था
उन्होंने मुझसे यहां-वहां प्रचार करवाया मैं आपका ऋणी रहूंगा मुझे कांग्रेस का भला चाहिए उन्होंने कहा कि मैं सारी उम्र राहुलजी का शुक्रगुजार हूं कि चौथे साल ही आपने मुझे अध्यक्ष बना दिया सीएम फेस को लेकर सिद्धू ने कहा कि राहुलजी का जो भी फैसला होगा, वह मुझे स्वीकार होगा मुख्यमंत्री कोई भी हो, उसके साथ मिलकर काम करूंगामैं पंजाब का आशिक हूं इस बार इंजन चाहिए जो सभी डब्बों को खींच ले

क्या आपको पता है लता मंगेश्कर की पहली कमाई? जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, यहां जानिए उनकी और भी दिलचस्प बातें

Lata Mangeshkar Passes Away: भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, कोरोना होने के बाद हुई थीं अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में अब आएगी शराब की बहार, जनता को पिलाकर 15 हजार करोड़ वसूलेगी सरकार

हाथी पार नहीं कर पा रहे थे रेलवे ट्रैक, IAS ने शेयर किया वीडियो, जानिए फिर क्या हुआ

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: Dearness allowance बढ़ना तय, यहां जानिए डिटेल

बदल गया है DA के कैलकुलेशन का तरीका, जानिए अब किस तरह होगी गणना

February 2022 Vrat & Festival List: फरवरी 2022 के व्रत त्‍योहार, देखिए तीज-त्योहारों की पूरी लिस्ट