दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने खुद को दिया ‘ईमानदारी’ का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट, बोले- ‘मैं भ्रष्ट हूं तो फिर दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं’

नई दिल्ली 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान खुद को ईमानदारी का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट दे दिया और कहा कि मैं यदि बेईमान हूं तो मान लीजिए इस दुनिया में कोई ईमानदार है ही नहीं। केजरीवाल दिल्ली शराब नीति केस में उन्हें CBI द्वारा तलब किए जाने पर काफी गुस्से में थे और आज पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने इसका इजहार किया।  इसमें उन्होंने CBI, ED, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

केजरीवाल बोले, ‘इन लोगों ने हमारे सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका सोचना था कि नंबर दो (मनीष सिसोदिया) और तीन (सत्येंद्र जैन) को गिरफ्तार कर लो, ताकि वो मेरा गला पकड़ सके। ये जबरन फंसाने की साजिश है। अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।’ आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल में हैं। अब इसी मामले में अरविंद केजरीवाल को भी CBI ने 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया और केजरीवाल को रविवार को CBI के ऑफिस में मौजूद रहने को कहा है।

केजरीवाल ने कहाकि, कल, उन्होंने (सीबीआई) मुझे बुलाया है और मैं निश्चित रूप से जाऊंगा। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है… अगर भाजपा ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो जाहिरतौर पर सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी।

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

केजरीवाल ने कहा- CBI-ED ने मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने सबूत छुपाने के लिए 14 फोन तोड़ दिए। अब ED बोल रही है कि उसके पास 4 फोन हैं, जबकि CBI ने भी कहा है कि उनके पास 1 फोन है। यानी दोनों एजेंसियों के पास 5 फोन हैं। जांच एजेंसियों ने कोर्ट में झूठ बोला है। उन्होंने कोर्ट को गुमराह कर मनीष सिसोदिया की बेल रोकी है।

टॉर्चर कर हमारे खिलाफ बयान दिलवाने की साजिश
केजरीवाल कि हमारे खिलाफ बयान लिखवाने के लिए टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  कोई चंदन रेड्‌डी हैं। उन्हें इन लोगों ने इतना मारा कि इन्हें सुनाई नहीं दे रहा है। उनके कान के पर्दे फट गए। CBI-ED उनसे क्या उगलवाना चाहती है। उसे थर्ड डिग्री क्यों दिया जा रहा। अरुण रेड्‌डी, समीर महेन्द्रू और न जाने और कितने लोग हैं, जिन्हें टॉर्चर कर बयान लिखवाए जा रहे हैं।

भाजपा बोली- केजरीवाल को शराब घोटाले के सरगना
इधर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी हेडक्वार्टर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- केजरीवाल 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसलिए हमने सोचा की कुछ जनता के सवाल उनसे पूछ लिए जाएं। भाटिया ने केजरीवाल को शराब नीति घोटाले का सरगना बताया। साथ ही कुछ सवाल किए।

ईडी ने कोर्ट में ये कहा
ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है अधिकांश संदिग्ध, शराब कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, दिल्ली के आबकारी मंत्री (मनीष सिसोदिया) और अन्य संदिग्धों ने कई बार अपने फोन बदले हैं आरोपियों ने जिन फोन-उपकरणों का उपयोग किया और नष्ट किया गया है, उनकी अनुमानित कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपए है

24 अप्रैल को होगी सुनवाई
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में  ED द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में अब 24 अप्रैल को सुनवाई होगी ED ने राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है ED ने चार्जशीट में कुल 8 आरोपी बनाए हैं, जिसमें 3 लोगों और 5 कंपनियों को आरोपी बनाया है

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए

यादें…

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल