वकील का दिनदहाड़े तलवार और चाकू से गोद कर बेरहमी से कत्ल

छिंदवाड़ा 

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया तहसील कार्यालय के ठीक सामने एक अधिवक्ता की तलवार और चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। हत्या के पीछे कौन है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। हत्यारों की तादाद तीन बताई जा रही है। वादात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है।

मृतक अधिवक्ता का नाम रितेश चौरिया है हत्या के वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब अधिवक्ता तहसील कार्यालय से निकलकर पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे थे। तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। अधिवक्ता अपना बचाव करता इसके पहले ताबड़तोड हमले में अधिवक्ता बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद किसी तरह घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। हमले में शामिल हमलावरों अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। वही पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?