मंत्री द्वारा सड़कों की तुलना फिर गाल से करने पर हेमा मालिनी का आया ये बड़ा रिएक्शन

जलगांव 

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) के मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना (Shivsena) नेता गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil) द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र जलगांव (Jalgaon) की सड़कों की तुलना अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी (Actress Hema Malini) के गाल से करने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच इस मामले पर हेमा मालिनी का भी आज एक बड़ा रिएक्शन आया।

अपने गालों की तुलना सड़क से करने पर हेमा मालिनी ने कहा कि ये ट्रेंड कुछ साल पहले लालू जी ने शुरू किया था, इसलिए सब लोगों ने इसे इस्तेमाल किया। अगर सामान्य लोग ऐसा बोलें तो समझ आता है लेकिन अगर संसद के सदस्य ऐसा बोले तो ये ठीक नहीं है।

आपको बता दें गहलोत सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी कुछ दिनों पहले अपने अधिकारियों को लताड़ते हुए यह निर्देश दिए थे कि उनके इलाके में हाल ही में सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी और कैटरीना कैफ से करते हुए विवादित बयान दिया था। गुढ़ा ने हेमा मालिनी के बुज़ुर्ग होने का ज़िक्र करते हुए सड़कों को कैटरीना कैफ के गालों की तरह चिकना बनाए जाने की बात कही थी।

‘हेमामालिनी के गाल जैसी सड़क नहीं तो  दे दूंगा इस्तीफ़ा’
अब महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री गुलाब राव पाटिल ने भी सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी से कर डाली। कई वर्षों तक जलगांव सीट से विधायक रहे भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राज्य के जलापूर्ति मंत्री पाटिल ने कहा, जो लोग विकास का उदाहरण देखना चाहते हैं, वे हमारे विधानसभा क्षेत्र और जिले की सड़कों को देख सकते हैं। यहां की सड़कें हेमा मालिनी की गाल की तरह चिकनी हैं। अगर ये हेमा मालिनी के गाल जैसी नहीं हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

इस मामले में राज्य के महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए मंत्री से अपने बयान पर माफी मांगने को कहा था। पाटिल की टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मंत्री ने कथित टिप्पणी हाल में जिले के बोधवाड़ नगर पंचायत चुनाव के दौरान एक चुनावी बैठक को संबोधित करने के दौरान की थी। मामला बढ़ता देख पाटिल बैकफुट पर भी आ गए और अपने बयान को वापस लेते हुए माफ़ी भी मांग ली। पाटिल ने धुले में संवाददाताओं से कहा, मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं।

राउत बोले- ये हेमा मालिनी का सम्मान है अपमान नहीं
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘इस तरह की तुलना पहले भी हो चुकी है. यह हेमा मालिनी के लिए सम्मान की बात है इसलिए इसे नकारात्मक रूप से न देखें इससे पहले लालू यादव ने भी ऐसा ही उदाहरण दिया था हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?